अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महासभा की अजयमेरू प्रदेश इकाई द्वारा समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह प्रदेशअध्यक्ष राकेश कुमार विजय की अध्यक्षता में 5 सितंबर को सुबह 10.30 बजे बी के कौल नगर स्थित महेश वाटिका में आयोजित किया जाएगा ।
अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला संगठन की राष्ट्रीय सलाहकार आभा गांधी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि महासभाध्यक्ष महेश विजयवर्गीय, कोटा, विशिष्ट अतिथि महासभा संरक्षक सी.पी. विजयवर्गीय एवं प्रधानमंत्री राजीव विजयवर्गीय होंगे ।
प्रदेशमंत्री अखलेश विजय ने बताया कि 5 सितम्बर को प्रदेश स्तर पर शिक्षक एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह में गत तीन वर्षों में 10वीं, 12वीं, स्नातक में 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्र एवं प्रोफेशनल डॉक्टर, सी ए, वकालत आदि की डिग्री प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा । साथ ही शिक्षक दिवस के अवसर पर समाज के शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ