Ticker

6/recent/ticker-posts

सेंट्रल जेल में मुशायरा एवं शेर ओ शायरी कार्यक्रम संपन्न

सेंट्रल जेल में मुशायरा एवं शेर ओ शायरी कार्यक्रम संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
मौलाना अबुल कलाम आजाद कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा हर साल की भांति इस साल भी सेंट्रल जेल अजमेर में कवि सम्मेलन मुशायरा का आयोजन किया गया ।  

कार्यक्रम के संयोजक कमल गंगवाल एवं सैयद रब नवाज जाफरी ने जानकारी देते हुए बताया के कार्यक्रम में देश के जाने-माने कवि एवं शायरों ने अपनी कविताएं सुना कर कैदियों का देश भक्ति का जज्बा एवं अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित किया ।  कार्यक्रम की सदारत जाने-माने शायर तस्दीक फर्रुखाबादी ने की एवं मुख्य अतिथि के तौर पर विश्व विख्यात हास्य कवि रास बिहारी गॉड  मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन फरहाद सागर ने किया। कवि और शायरों के रूप में रास बिहारी गॉड, तस्दीक, फर्रुखाबादी, श्रीमती पुष्पा क्षेत्रपाल, खलील अहमद खलील,श्रीमती नीतू सिंह, ज़की नवाब अजमेरी, श्रीमती सुविधा भार्गव, आई सिद्दीकी, सैयद रब नवाज जाफरी आदि मौजूद रहे कैदियों में से भी मोहम्मद इमरान नामक कैदी ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। संस्थान की ओर से संस्थापक अध्यक्ष सैयद मंसूर अली ने संस्था का परिचय किया । 

इस अवसर पर  राजेंद्र गांधी, सैयद असद अली शाह, विजय पांड्या अकरम सिद्दीकी, हुमायूं खान, सूरज गुर्जर, श्रीमती आभा गांधी सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया । अंत में जेल अधीक्षक  के नकेश्वर ने संस्थान के सदस्यों एवं कवियों का धन्यवाद किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ