अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री ने वर्ष 2024- 25 के लिए लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज के सदस्य लायन राजेंद्र गांधी एवं लायन आभा गांधी को वैशालीनगर स्थित होटल मानसिंह में आयोजित सादे समारोह में सेवा और संस्कार अवार्ड देकर सम्मानित किया । ये अवार्ड लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन नरेश अग्रवाल ने प्रदान किया । लायंस छवि निर्माण के लिए कार्य करने के लिए डिस्ट्रिक्ट मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी को एवम महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करने के लिए लायन आभा गांधी को डायमंड अवार्ड प्रदान किया गया । इस अवसर पर पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया, पूर्व प्रांतपाल लायन सुधीर सोगानी, पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष लायन श्यामसुंदर सैनी सहित अन्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ