अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 की डिस्ट्रिक डायरेक्टरी खुशियों का खजाना का विमोचन पंचशील नगर स्थित सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग की अध्यक्षता में आओ खुशियां बांटे की थीम पर हुआ ।
डिस्ट्रिक्ट चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन नरेश अग्रवाल, नई दिल्ली, पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया, उदयपुर, विशिष्ट अतिथि लायन द्वारका जालान, पुणे थे । डायरेक्टरी के मुख्य संपादक लायन सुधीर गोयल, संपादक लायन प्रदीप बंसल, लायन राजेश शर्मा ने अल्प समय में ही 350 से अधिक रंगीन पृष्ठों की आकर्षक डायरेक्ट्री तैयार कर लायन सदस्यों के पास समय पर पहुंचाने का अच्छा प्रयास किया ।
इस अवसर पर उपप्रांतपाल लायन निशांत जैन, लायन सी पी विजयवर्गीय,पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नाहर, लायन ओ एल दवे, लायन श्यामसुंदर मंत्री, लायन राजेंद्र अग्रवाल, लायन पूर्णिमा खंडेलवाल, लायन संजीव जैन, लायन सुधीर सोगानी, लायन दिलीप तोषनीवाल, लायन डी एस चौधरी, लायन सुरेश गोयल, लायन अविनाश शर्मा, लायन सतीश बंसल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ