Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रांतपाल ने किया ध्वजारोहण, देश भक्ति तरानों की प्रस्तुति

प्रांतपाल ने किया ध्वजारोहण, देश भक्ति तरानों की प्रस्तुति

प्रांतपाल ने किया ध्वजारोहण, देश भक्ति तरानों की प्रस्तुति

कोटा (अजमेर मुस्कान) ।
79 वां स्वाधीनता दिवस लायंस क्लब कोटा साउथ द्वारा समारोह पूर्वक हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने क्लब अध्यक्ष लायन राजकमल एरेन व पूर्व प्रांतपाल लायन राजेंद्र अग्रवाल के साथ ध्वजारोहण किया । 

डिस्ट्रिक चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतपाल दो दिवसीय दौरे पर कोटा आए । उनके साथ प्रांतीय सचिव लायन अशोक जैन , सहसचिव लायन मनीष  शर्मा, कोषाध्यक्ष  लायन जे के जैन भी थे । इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमे प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी ।  पूर्व प्रांतपाल लायन राजेन्द्र अग्रवाल ने भी संबोधन दिया । क्लब अध्यक्ष लायन राजकमल ऐरन ने अध्यक्षीय भाषण दिया ।  सचिव  लायन प्रशांत भारद्वाज ने सचिवीय प्रतिवेदन रखा । संभागीय अध्यक्ष लायन सुषमा आहूजा  ने  सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा गाकर उपस्थित जनों को भी गाने पर मजबूर कर दिया ।  ध्वज वंदना लायन अनसूया भारद्वाज ने पढ़ी ।  द्वारा प्रस्तुत की गई । प्रांतीय प्रार्थना गीत लायन अनामिका राठौर एवं लायन सीमा निगम ने गाया। लायन जनार्दन हाड़ा ने ऐ मेरे प्यारे वतन... देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया । प्रांतपाल द्वारा क्लब अध्यक्ष ,सचिव ,  कोषाध्यक्ष को पिन लगाकर सम्मानित किया गया। प्रांतपाल द्वारा क्लब के स्थाई गतिविधि  होम्योपैथी डिस्पेंसरी  का अवलोकन किया गया । कार्यक्रम में क्लब सदस्य एवं अन्य क्लब के पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ