उठावना / पगड़ियूँ
अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है की हमारे पूजनीय पिताजी श्री ताराचंद आलवानी पुत्र स्वर्गीय श्री लेखुमल आलवानी का स्वर्गवास दिनांक 07.08.2025 को हो गया है। जिनके तीये की बैठक दिनांक 09.08.2025 शनिवार को शाम 5:00 से 5:30 बजे तक अभिनंदन गार्डन फॉयसागर रोड अजमेर पर रखी गयी है।
शोकाकुल :- विजय-माया, रमेश-सपना, (पुत्र-पुत्रवधू), लक्ष्मीचंद-मधु, जयरामदास-कविता (भाई-भाभी), राजेश-भावना, भरत-अनीता, प्रेम-जीविका, हेमंत-कंचन (भतीजे-बहु), हेमंत-नीता, मुकेश-माया, (पुत्री-दामाद), भारती-स्व. टीकमदास, सुशीला-स्व. किशोर फुलवानी (बहन-बहनोई), दिव्या, उषा, दीपक, जतिन, मोक्षित, खेयाती, यशवीन, नवीन (पौत्र-पौत्री) एवं समस्त आलवानी परिवार
फर्म :- लेखूमल सब्जी मर्चेंट अजमेर, राजेश जनरल स्टोर अजमेर, सनशाइन इलेक्ट्रॉनिक, (जमैका) वेस्टइंडीज
मो. 8003480025, 9672258857
नोट : महिला और पुरुष की बैठक एक ही स्थान पर रखी गयी है
0 टिप्पणियाँ