Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज : क्षेत्रीय अध्यक्ष की यात्रा संपन्न

प्रांतीय कार्यक्रम ज्यादा करने पर जोर

लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज : क्षेत्रीय अध्यक्ष की यात्रा संपन्न

क्षेत्रीय अध्यक्ष की यात्रा संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा प्रांत 3233 ई 2 संभाग एक के क्षेत्र तृतीय के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन चरणप्रकाश गुप्ता की सद्भावना यात्रा ब्लू कैस्टल स्थित बलदेवप्रसाद धर्मशाला में क्लब अध्यक्ष लायन सुनील शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न कराई गई । 

डिस्ट्रिक्ट चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि क्लब की सेवा गतिविधियों एवं भावी योजनाओं की जानकारी देने एवं प्रांत द्वारा निर्देशित कार्यक्रम से अवगत कराने के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा कराई जाती है । कार्यक्रम संयोजक लायन मधु लखोटिया ने बताया कि ध्वज वंदना महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने पढ़ी । लायन त्रिलोक गोयल ने क्लब के सेवा कार्यों की जानकारी दी । कोषाध्यक्ष लायन नरेश ऐरन ने आय व्यय का ब्यौरा दिया । लायन मोहन गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया । पूर्व अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया ने आभार व्यक्त किया । क्षेत्रीय अध्यक्ष ने चंद्रभान प्रजापति को लायंस पिन लगाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर लायन सीमा शर्मा, लायन गजेंद्र पंचोली, लायन सरिता ऐरन सहित अन्य लायन सदस्य मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ