गरीब नवाज के 808 वें उर्स पर शिव सेना व युवा सेना की और से चादर पेश की गईअजमेर। मुम्बई महानगर पालिका के अध्यक्ष राहुल कनाल व महाराष्ट्र शिव सेना के कई पदाधिकारी एवं युवा सेना जिलाध्यक्ष मंयक गुप्ता के साथ खादिम सैयद आदिल चिश्ती के द्वारा गरीब नवाज को पर चादर पेश की गई तथा देश में अमन व चैन की दुआ मांगी गई।
चादर पेश करने में अजमेर के युवा सेना जिलाध्यक्ष मंयक गुप्ता, मनोहर सिंह रजावत, भंवर लाल सोनी, विजय वर्मा, बिहारी लाल, भूपेन्द्र सिंह कच्छावा, कन्हैया कहार, दिनेश गहलोत, रिछपाल चौधरी, योगेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ