Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रीमियम क्लब ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

प्रीमियम क्लब ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम, लायन्स क्लब आस्था एवं रेल उद्यान परिवार के संयुक्त तत्वावधान में 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस पूर्ण हर्षौल्लास के साथ राजा साईकिल चौराहा स्थित रेल उद्यान में मनाया गया । 

डिस्ट्रिक चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर समारोह स्थल को रंगबिरंगे गुब्बारों, तिरंगे फरियां , तिरंगे ध्वज से सजाया गया । कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि लायन हनुमान दयाल बंसल, विशिष्ठ अतिथि  लायन सुधीर सोगानी एवं सम्भागीय अध्यक्ष लायन हरीश गर्ग, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन रूपेश राठी,आस्था के अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट थे । क्लब अध्यक्ष लायन अशोक शर्मा ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर रेल उद्यान परिवार, प्रीमियम सदस्य एवं विशाल जन समुदाय की उपस्थिति में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ ।  देश भक्ति से ओतप्रोत गीत संगीत, नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई ।  मां शारदा पब्लिक स्कूल के बाल कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बटोरी । इस दौरान तिरंगा रैली निकाली गई जिसमें सभी ने भाग लिया एवं भारत माता की जय से वातावरण गुंजायमान कर दिया।

बाल कलाकारों को क्लब की ओर से पुरस्कार वितरित किए गए। क्लब एडमिनिस्ट्रेशन लायन आर पी गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ