Ticker

6/recent/ticker-posts

"खेलेगा बचपन, जीतेगा बचपन" 86 ग्रामीण स्कूलों को खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन

Ajmer Muskan अजमेर (Ajmer Muskan) । राज्य सरकार द्वारा घोषणा पत्र की पालना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत जिला प्रशासन द्वारा अजमेर जिले में 86 स्कूलों को निःशुल्क भूमि आवंटन किया गया है। यह भूमि आवंटन 99 साल के लिए निःशुल्क किया गया है।


जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार ने जन घोषणा पत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए आदेश दिए हैं। इन्हीं निर्देशों की पालना में सभी उपखण्ड अधिकारियों के जरिए स्कूलों को खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव मांगे गए थे। उपखण्ड स्तर से प्राप्त प्रस्तावों पर कार्रवाई करते हुए तुरन्त आदेश जारी कर निःशुल्क भूमि आवंटन किया गया है। स्कूलों को खेल मैदान के लिए दिया गया पट्टा विलेख 99 वर्ष तक मान्य होगा।


जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 78 विद्यालयों में खेल मैदानों, भवनों के लिए भूमि का आवंटन किया गया है। इनमें 48 प्राथमिक, 18 उच्च प्राथमिक, 8 माध्यमिक तथा 4 उच्च माध्यमिक स्तर के हैं।


इन स्कूलों को हुआ भूमि आवंटन


जिला कलेक्टर ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र पीसांगन के केसरपुरा, सामला एवं गोला (बालिका), रूपनगढ के मोरडी, दुतीणा की ढाणी, पारासोली एवं जाखोलाई, नसीराबाद के रसूलपूरा एवं देराठू (बालिका), किशनगढ के रलावता (बालिका), डीडवाडा (बालिका) एवं बडगांव (भवन एवं खेल मैदान), मसूदा के कानपुरा एवं भवानीपुरा तथा अरांई के माण्डिया खुर्द, छोटा लाम्बा (बालिका) एवं मोतीपुरा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को भूमि आवंटित की गई है।


इसी प्रकार रूपनगढ़ की थल, रामपुरा, काकनियावास एवं करकेड़ी (बालिका), पीसांगन की जेठाना (बालिका) एवं अमरगढ़, किशनगढ की चुरली तथा अरांई की ढ़सूक (संस्कृत) राजकीय माध्यमिक विद्यालय और बाजटा (केकड़ी), कोरोडी एवं करकेड़ी (रूपनगढ) तथा गुवाडिया (मसूदा) की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों को भी भूमि आवंटित हुई है।


उन्होंने बताया कि मसूदा उपखण्ड में अमरपुरा (स्वर्ण जयन्ती), लहरी, देवगढ़, देवपुरा, प्रतापपुरा, भेंरूखेड़ा, पीथा मकना का बाड़िया, देवीपुरा, जसवन्तपुरा, रामपुरा, गोपालसागर, खेताखेड़ा, खटाणों का बाड़िया, चाड़ों का बाड़िया एवं आकरोल, पीसांगन उपखण्ड में नाड की नाड़ी, कानजी की ढ़ाणी, दौलतपुरा द्वितीय, ओडास, सवाईपुरा, रेल्वेस्टेशन मांगलियावास, भाल्या (जेठाना), पाबूथान, सिपाहियों की ढ़ाणी तथा किशनगढ़ में पेड़ीभाटा एवं देवमण्ड की ढ़ाणी रलावता राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को भूमि आवंटन किया गया है।


उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उपखण्ड भिनाय में मथानिया (स्वर्ण जयन्ती), पुरानी बगराई, खटाणा का खेड़ा, गज्जा नाड़ी, रामेश्वरपुरा, गोवर्धनपुरा, सालिया भाटा, रामनगर, अरांई में रेबारियों की ढ़ाणी, रामपुरा (लाम्बा), केबानिया, केरिया, ज्याणियों की ढ़ाणी, खुण्डिया की ढ़ाणी (लाम्बा), सरवाड़ में सराना, कल्याणपुरा, एवं नसीराबाद में उपारला ब्राह्मणों का बाड़िया, चाट, भरूखेड़ा, चबुतरिया बनेवड़ा, खेड़ा रघुनाथपुरा एवं केरिया खुर्द राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को भी भूमि आंवटित की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ