Ticker

6/recent/ticker-posts

सामाजिक सरोकार के कार्य करेगी महिला मंडल

सामाजिक सरोकार के कार्य करेगी महिला मंडल

अजमेर (अजमेर मुस्कान)
। अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला संगठन की अजयमेरु प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी एक बैठक बापूनगर स्थित विजयवर्गीय धर्मशाला में प्रदेशाध्यक्ष मिथिलेश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।  

प्रांतीय सचिव विजयलक्ष्मी विजयवर्गीय ने बताया कि बैठक में गत माह संपन्न शपथग्रहण समारोह की कार्य विवेचना की गई । सभी ने सफल आयोजन बताया । बैठक में संगठन की राष्ट्रीय सलाहकार आभा गांधी को माला, पटका पहनाकर स्वागत किया गया , साथ ही मोमेंटो एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया । इस अवसर पर आभा गांधी ने कहा कि आज की पीढ़ी अपने पारंपरिक संस्कार छोड़ती जा रही है, इस पर अभिभावकों को सोचना होगा । बड़ों का सम्मान करना,इज्जत करना, संयुक्त परिवार आज की जरूरत है । बैठक में आगामी समय में पक्षियों के लिए परिंडे वितरण, संस्कार जागरूकता कार्यक्रम, मेडिकल कैंप लगाना, रक्तदान शिविर, सावन महोत्सव, लहरिया उत्सव आदि आयोजित करने पर निर्णय लिया गया। 

बैठक में अनिता मोदी, सरोज, रेखा, मीनू, मोना, सुमन, रामकवँर, श्वेता, सविता, कला विजय सहित अन्य मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ