
अजमेर (
अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम एक लायन एक पौधा के तहत ये पौधे लगाए जाएंगे । क्लब अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया ने बताया कि वैशालीनगर सागरविहार कॉलोनी में नीम, पीपल, अशोक, गुलमोहर, आदि के छायादार पौधे लगाए जाएंगे । कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि पोधो की सुरक्षा के लिए ट्री गॉर्ड भी लगाए जाएंगे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पौधारोपण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लायन हनुमान दयाल बंसल होंगे ।
0 टिप्पणियाँ