![]() |
जिला कलेक्टर लोक बंधु को सौंपा पत्र |
![]() |
अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़ को सौंपा पत्र |
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिन्धी युवा संगठन अजमेर के सदस्यों ने जयपुर के एम.आई. रोड का नाम बदलकर अमरापुर रोड करने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के नाम जिला कलेक्टर लोकबंधु और अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़ को पत्र सौंपा।
सिंधी युवा संगठन के अध्यक्ष गौरव मीरवानी ने बताया राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर को सोभाग्य प्राप्त है कि सिन्धी समाज के विश्व के प्रमुव आस्था का केंद्र अमरापुर आश्रम, एम आई. रोड, जयपुर में स्थित है जिसकी देश विदेश में अनेको शाखायें “प्रेमप्रकाश आश्रम'” के नाम से संचालित है । जिसमें सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में निरन्तर सेवायें कर समाज को एक सूत्र में बांध कर सर्वसमाज के लिये जीव सेवा एंव मानव सेवा कल्याण के लिये अनेक अनुकरणीय सेवा कार्य किये जा रहे हे।
कुमार लालवानी ने कहा कि वर्तमान में ऎतिहासिक नगर अजमेर में कई स्थानों के उपनिवेशवाद और गुलामी के प्रतीक नामों को बदल कर भारतीय संस्कृति और महापुरुषों के नाम से किया गया है जिसमें अजमेर की प्रसिद्ध फॉयसागर झील का नामकरण अब वरुण सागर कर दिया गया है। इस प्रकार जयपुर के एम आई रोड का नाम बदलकर अमरपुर रोड करने की मांग सिंधी युवा संगठन द्वारा की गई है।
ज्ञापन देने में संगठन के राजा सेवकराम सोनी, गौरव ख़ुशलानी, भारत आलवानी, हीरालाल सत्यानी, जगदीश बच्चानी, राजेश गेहानी, हरीश बच्चानी, देवी दास सदस्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ