Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधुपति महाराजा दाहिरसेन की जयंती मनाई

अजमेर मुस्कान अजमेर (अजमेर मुस्कान) I सिन्धी युवा संघ, अजमेर (SYSA) द्वारा सिंधुपति महाराजा दाहिरसेन के 1351वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज मंगलवार को हरिभाऊ उपाध्याय नगर स्थित सिंधुपति महाराजा दाहिरसेन स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। महामारी के चलते सिन्धी युवा संघ, अजमेर के कुछ सदस्यों ने पूर्ण अनुशासन के साथ स्मारक पर पहुँच कर महाराजा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। 


श्याम लालवानी ने महाराजा दाहिरसेन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महाराजा दाहिरसेन अखंड भारत की सीमाओं के रक्षक थे जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने परिवार सहित स्वयं को भी बलिवेदी पर चढ़ा दिया। संघ के नितेश खेमचंदानी ने उपस्थित सभी युवाओं को राष्ट्र विकास में योगदान देने की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत वंदेमातरम के साथ हुआ। पूरे कार्यक्रम में शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। इस कार्यक्रम में संघ के श्याम लालवानी, नितेश खेमचंदानी, राजेश परवानी, जीतू सोनी, मनोज जामनानी, अक्षय खत्री, पीयूष वादवानी शामिल हुए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ