
अजमेर
(अजमेर मुस्कान) | झुलेलाल सेवा मंडली झुलेलाल मन्दिर,वैशाली नगर अजमेर में मंगलवार झुलेलाल चालिहो का समापन हुआ और इस अवसर पर ऑनलाइन शानदार भजनों की प्रस्तुतियों पर सम्मान किया गया । मन्दिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने बताया कि झुलेलाल चालिहो का 16 जुलाई से शुभारंभ हुआ था जिसके समापन पर मंगलवार 25 अगस्त को झुलेलाल मन्दिर में विशेष पूजा अर्चना की गई साथ ही 108 दीपको के साथ महाआरती कर देश दुनिया से करोना वायरस खत्म करने के लिये प्रार्थना की गई। महाआरती बाद जिन गायको ने ऑनलाइन शानदार प्रस्तुतियां दी उन विजेताओ श्वेता शर्मा, पूनम लालवानी, काजल तारानी को मन्दिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा एवं महासचिव ईश्वर जेसवानी, जी डी वरिंदानी ने स्मृति चिन्ह व झुलेलाल की पखर प्रसाद देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर में खुशीराम इसरानी, जयप्रकाश मन्घाणी, शंकर टिलवानी,गोविंदराम कोड्वानी, वासुदेव गिड्वानी, ओमप्रकाश शर्मा, ईश्वर जेसवानी उपस्थित थे ।

0 टिप्पणियाँ