![]() |
सिंधी समाज जोधपुर |
जोधपुर (AJMER MUSKAN)। होली के उपलक्ष्य में जरूरतमंद परिवारों के लिए संत नामदेव ट्रस्ट व सिन्धी सेंट्रल पंचायत जोधपुर की ओर से सिन्धी समाज द्वारा दो दिवसीय सेवा शिविर का शुभारंभ गुरुवार आमला एकादशी के दिन पहली पुलिया स्थित सिन्धु सेवा केंद्र में किया गया।
शिविर संयोजक महेश खेतानी व भरत आवतानी ने बताया कि समाजसेवी भगवान कलवानी, भगवान होतचंदानी की स्मृति में भामाशाह पीतांबर, दीपक होतचंदानी, हेमंत, किशोर कलवानी के सहयोग से पहले दिन 200 परिवारों को वितरण किया गया। शुक्रवार को भी सेवा जार रहेगी।
ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी की देखरेख में 325, जरूरतमंद परिवारों की सेवा वितरण का कार्य पंचायत के वार्ड स्वयंसेवको द्वारा सेवा की गई। जिसमें सिन्धी घीयर(मिठाई), गुलाल, नमकीन, मठरी आदि वितरण की गई।
इस अवसर पर पार्षद नरेंद्र फीतानी, चतुरदास शेरवानी, लीलाराम गुरबाणी, अपली तोलानी, प्रदीप गोयल, लक्ष्मण साहनी, मोहन खूबचंदानी, जय कृपलानी, प्रकाश सुखलानी आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ