सेवा सप्ताह का दूसरा दिन
अजमेर (AJMER MUSKAN) । प्रांतीय कार्यक्रम सेवा सप्ताह के तहत दूसरे दिन पर्यावरण सरंक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा वैशालीनगर स्थित बड़कालेश्वर मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया ।
क्लब सचिव लायन राजेश बोहरा ने बताया कि इस अवसर पर संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने प्रकृति को बचाये रखने के लिए पर्यावरण सरंक्षण के लिये पौधरोपण पर जोर दिया । साथ ही पौधे के बड़े होने तक इनकी देखभाल करते रहने की अपील की । इस अवसर पर लायन राजेन्द्र गांधी की और से ट्री गॉर्ड एवम पौधे उपलब्ध कराए गए । इस अवसर पर डॉ वीना चौधरी, नगीना चतुर्वेदी, लीला अग्रवाल, राधेश्याम पंवार, राजेन्द्र गांधी एवम क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ