![]() |
अजयमेरु प्रेस क्लब की शनिवारीय संगीत महफिल में मेहमान कलाकार के रूप में एसपी विकास शर्मा ने की शिरकत |
एसपी विकास शर्मा ने अजयमेरु प्रेस क्लब में सुनाएं एक से बढ़कर एक गीत
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजयमेरु प्रेस क्लब में हर सप्ताह होने वाली गीत संगीत की महफिल में शनिवार को मेहमान कलाकार के रूप में एसपी विकास शर्मा ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। क्लब अपने कार्यक्रमों के तहत हर माह एक मेहमान कलाकार को आमंत्रित करता है। शर्मा ने बेहतरीन नगमे सांसों की जरूरत है जैसे, दिलका हाल सुने दिलवाला, इक दिन बिक जाएगा माटी के मोल, फूलों के रंग से, दिल की कलम से, इक रास्ता है ज़िन्दगी जो थम गए तो कुछ नहीं आदि गीत सुनाएं। इस अवसर पर प्रेस क्लब के गीत संगीत प्रेमी सदस्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ