Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रद्धा एवं उत्साह से मनाई रामचरण जयंती

संकीर्तन एवम् भजनों की दी प्रस्तुति

श्रद्धा एवं उत्साह से मनाई रामचरण जयंती

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
अंतराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के प्रवर्तक स्वामी रामचरणजी महाराज के 303 वीं जयंती महोत्सव प्रदेश विजयवर्गीय महिला मंडल, अजमेर द्वारा वैशालीनगर स्थित राधा कुंज में राष्टीयअध्यक्ष न्रमता विजयवर्गीय के सानिध्य में पूर्ण श्रद्धा, उत्साह व उमंग के साथ  मनाया गया । 

प्रदेश सांस्कृतिक सचिव अमिता विजय ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत रामचरण जी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर की गई । तत्पश्चात महाराज के जीवन , दर्शन, राम नाम स्मरण के महत्व पर जगदीश विजयवर्गीय ने विस्तार से बताया । प्रदेश अध्यक्ष आभा गांधी ने कहा कि समाज के हर घर में पूजा पाठ हो । महाराज के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर दो मिनिट परिवार के साथ बैठकर रामधुन का जप करे । इससे बच्चो में भी अच्छे संस्कार आयेंगे । पुष्पा विजयवर्गीय एवम् अनुराधा विजय ने भजन प्रस्तुत किए । शारदा विजय ने मधुर वाणी में राम स्तुति गाई,  जिसका सभी उपस्थित जनों ने सुर में सुर मिलाकर गाकर साथ दिया । बाद में सभी ने राम का सकीर्तन किया । अंत में आरती कर प्रसाद वितरित किया । इस अवसर पर राजेंद्र गांधी, रामगोपाल विजय सहित अन्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ