Ticker

6/recent/ticker-posts

यात्रियों एवम् आमजन को पीले चावल देकर मतदान के लिए दिया न्योता

यात्रियों एवम् आमजन को पीले चावल देकर मतदान के लिए दिया न्योता

केंद्रीय बस स्टैंड पर मतदान जागरूकता

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । जिला निर्वाचन अधिकारी भारती दीक्षित एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजमेर शहर  गजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा केंद्रीय बस स्टैंड पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें रोडवेज प्रशासन के समस्त अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे । अजमेर उत्तर स्वीप प्रभारी मीना शर्मा, जिला यूथ आइकॉन रवि बंजारा, लायंस क्लब के राजेंद्र गांधी ने बस स्टैंड पर उपस्थित यात्री गण, दुकानदार, मजदूर वर्ग, कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी, स्टाफ को पीले चावल देकर मुंह मीठा करा कर लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान करने का न्यौता दिया । सप्तरंगी कार्यक्रम के तहत आकर्षक रंगोली बना कर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया गया । इसके अलावा समस्त अजमेर शहर वासियों से यह अपील की है कि सभी लोग 26 अप्रैल 2024 को अपना वोट डालने के लिए अवश्य जाएं।

स्वीप प्रभारी मीना शर्मा द्वारा सभी महिला मतदाताओं को यह विनम्र आग्रह किया गया कि अगर आपके पास वोटर आईडी कहीं मिस हो गया है तो आप भारत निर्वाचन आयोग से जारी 12 दस्तावेजों में से एक के माध्यम से अपना वोट कास्ट कर सकते हैं । सभी ने यह आश्वासन दिया कि वह 26 अप्रैल 2024 को स्वयं तो मतदान करेंगे ही और समस्त मतदाता जो उनके संपर्क में है उनसे वोट डलवाने का कार्य करेगी । एक वालंटियर के रूप में सुबह से लेकर शाम तक कार्य करेंगे।  अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की स्वीप टीम के सभी सदस्यों ने  कार्यक्रम को आयोजित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसमें सुरेश कुमार, शिवराज, रामलाल, ओमप्रकाश, भावना शर्मा, शिल्पा, अंजू, सुमन, शिवराज , दीपक ,  भानु प्रताप एवं समस्त महिला मतदाताओं की एवं समस्त स्वीप टीम की भागीदारी रही । स्वयं सेवी संस्था के लायन राजेंद्र गांधी द्वारा पूरे आयोजन कर्ताओ को बधाई दी गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ