अजमेर (अजमेर मुस्कान) । दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम में वैसाख चंड उत्सव धूम धाम से मनाया गया। यह जानकारी देते हुए पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि इस अवसर पर झूलेलाल धाम परिसर में शाम को 6 बजे पूज्य बहिराणा साहिब स्थापना कर श्रृंगार किया गया। 6:30 बजे से प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के सानिध्य में बहन सीमा पमनानी, कमला हरपलानी, दादी जस्सी,विद्या तेजवानी,योगिता आसनानी,किरण तीर्थानी सहित पूज्य लाल साहिब मंदिर मण्डली की ओर से भजन कीर्तन पंजड़े प्रस्तुत किये गए व छेज की धुन पर श्रद्धालुओं व सेवाधारियों ने झूमते हुए नृत्य कर डांडिया लगाए। शाम को ताराचंद लालवानी, हीरानंद कलवानी, अशोक तीर्थानी, गोपाल बच्चानी, विजय कुमार हंसराजानी, दीपक निहालानी, हरीश नानकानी, माधव बच्चानी, मोहन तुल्सयानी, मनोहर मोटवानी आदि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पंजमहाज्योत प्रज्वलित कर महाआरती की गई।
पल्लव (अरदास) के बाद आम भण्डारे की प्रसादी में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लाभ लिया। अंत में झूलेलाल धाम स्थित बालम्बो साहिब (कुआं) पर भक्ति भाव व विधि विधान के साथ जल के जीवों के लिए बहराणा फल फूल सुगंधित खाद्य पदार्थ अर्पित किये गए व पंजमहाज्योत परवान कर उत्सव की समाप्ति की गई।
इस अवसर पर तुलसी सोनी, नरेश बदलानी, धीरज,पदम भगतानी, नरेंद्र टेकचंदानी, जीवतराम, गुरुमुख शिवनानी, आनंद पारवानी संजय खानवानी, राजेश झूूरानी आदि ने सेवा कार्य कर उपस्थिति दी।
0 टिप्पणियाँ