Ticker

6/recent/ticker-posts

घरेलू एलपीजी सिलेंडरों का अवैध उपयोग : रसद विभाग ने किए 9 सिलेंडर जब्त

घरेलू एलपीजी सिलेंडरों का अवैध उपयोग : रसद विभाग ने किए 9 सिलेंडर जब्त

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध उपयोग की सूचना पर वैशाली नगर क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेण्डरों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया। शुक्रवार को जांच दल द्वारा 9 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए गए।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि अजमेरी यार टी स्टाल न्यू चौपाटी से 2, टी कॉर्नर टी स्टॉल गेटवेल हॉस्पीटल के पीछे, आलम टी स्टॉल वैशाली नगर, है प्रभु साउथ इण्डियन फूड स्टॉल न्यू चौपाटी, टी हेवन न्यू चौपाटी, लव पीजा हट न्यू चौपाटी, मुस्कान टी स्टॉल वैशाली नगर एवं अजमेर जायका वैशाली नगर से एक-एक गैस सिलैण्डर जब्त किए ।

इन फर्मो का यह कृत्य एलपीजी ऑर्डर-2000 का उल्लंघन है। साथ ही ये प्रकरण ईसी एक्ट 1955 की धारा 6 ए में जिला कलेक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे। जांच दल में प्रवर्तन अधिकारी रेणुका चतुर्वेदी, प्रवर्तन निरीक्षक मुकेश कुमार बुगालिया एवं सोनल गर्ग शामिल रहे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ