Ticker

6/recent/ticker-posts

होटल नाज डिग्गी चौक में लगी आग, प्रशासन तथा बचाव दल तत्काल पहुंचे मौके पर

बचाव कार्य के साथ ही पीड़ितों का उपचार किया सुनिश्चित

होटल नाज डिग्गी चौक में लगी आग, प्रशासन तथा बचाव दल तत्काल पहुंचे मौके पर

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
गुरूवार को डिग्गी चौक स्थित होटल नाज में प्रातः आग लगने की घटना सामने आने पर प्रशासन द्वारा मुस्तेदी से राहत एवं बचाव कार्य कर घायलों का उपचार सुनिश्चित किया। मौके पर पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश एवं जिला कलक्टर लोक बन्धु ने पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि डिग्गी चौक की होटल नाज में गुरूवार को प्रातः आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस तथा बचावदल तत्काल मौके पर पहुंचे। वहां तत्परता के साथ राहत एवं बचाव कार्य आरम्भ किया। इनके अतिरिक्त सूचना पर अग्निशमन दस्ता वाहन, सिविल डिफेंस टीम तथा एसडीआरएफ टीम भी तत्काल मौके पर पहुंचे। डिग्गी चौक के पास स्थित होटल नाज के 11 कमरों में करीब 21-22 लोग ठहरे हुए थे। इस 5 मंजिला होटल में 21-22 व्यक्तियों का रेस्क्यू किया गया। इनमें से 9 घायल व्यक्तियों को जेएलएन अस्पताल में एवं 2 घायल व्यक्तियों को रेस्क्यु कर मित्तल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि अग्निकांड में एक व्यक्ति की मृत्यु बहुमंजिला होटल से कुद जाने एवं 3 व्यक्तियों की दम घुटने से मृत्यु हो गई है। घायलों का उपचार जारी है। प्रथम दृष्टया आग लगने के कारणों में शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। मौके पर आग पर काबु पा लिया गया है। अन्य बचाव राहत कार्य किए जा रहे है।

उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश तथा जिला कलक्टर लोक बन्धु ने पहुंचकर बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए कहा। घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया। जेएलएन चिकित्सालय में उपचाराधीन व्यक्तियों से मिलकर उपचार की जानकारी ली। चिकित्सकों को बहेतर उपचार करने के निर्देश दिए। घायलों के स्वास्थ्य में सुधार पर लगातार नजर रखी जाए। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने सम्पूर्ण घटना की जांच के उपरान्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि मृतकों में महेन्द्र उर्फ मोहम्मद जाहिद (नई दिल्ली), अल्फेज (अमरेली गुजरात), शबनम (अमरेली गुजरात) तथा अरमान (अमरेली गुजरात) है। जेएलएन चिकित्सालय में धवल (भावनगर गुजरात), अल्का (भावनगर गुजरात), इब्राहिम (नई दिल्ली) तथा रहाना (नई दिल्ली) एवं मित्तल अस्पताल में मोहम्मद अफजल (कॉजी पेठ) तथा मोहम्मद नुमान खान (वारंगल आंध्र प्रदेश) का उपचार किया जा रहा है। बचाव कार्य के दौरान दमकलकर्मी कृष्णा की तबीयत बिगड़ने के कारण चिकित्सालय मे उपचार किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ