अजमेर (अजमेर मुस्कान)। देश की प्रतिष्ठित कम्पनी जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड द्वारा अजमेर, आदर्श नगर, किशनगढ़, कणपूरा, नसीराबाद लोकेशन के लिए माखुपुरा स्थित राजकीय आईटीआई में बुधवार 6 अगस्त को सुबह 10 बजे से कैम्पस प्लेसमेंट शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें व्यवसाय इलेक्ट्रीशियन के आईटीआई उत्तीर्ण तथा डिप्लोमा और अनुभवी, महिला एवं पुरूष अभ्यर्थी भाग ले सकेगें। संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी श्री प्रमोद कांकाणी एवं श्री ओमप्रकाश शर्मा ने बताया की अभ्यर्थी को 10 वीं, 12 वीं, आईटीआई एवं डिप्लोमा की मार्कशीट, आधार कार्ड, पेन कॉर्ड की कॉपी, बैंक पासबुक अथवा कैंसिल चेक की कॉपी, बायोडाटा, पिछली कम्पनी का अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो तो अधिकतम 2 वर्ष), कार्यमुक्ति पत्र की मूल कॉपी एवं प्रत्येक की दो-दो फोटो कॉपी मय दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ प्रातः 10 बजे संस्थान में उपस्थित होना होगा। वेतन अधिकतम 15 से 25 हजार योग्यता एवं अनुभव और पिछली कंपनी के सीटीसी पर निर्भर होगा।
0 टिप्पणियाँ