Ticker

6/recent/ticker-posts

मित्तल ग्रुप के सभी संस्थानों में मनाया गया आजादी का जश्न; फहराया तिरंगा

मित्तल ग्रुप के सभी संस्थानों में मनाया गया आजादी का जश्न; फहराया तिरंगा

मित्तल मॉल पर सीआरपीएफ ने किया बैंड वादन; मित्तल हॉस्पिटल में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। भारत राष्ट्र के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अजमेर के मित्तल ग्रुप के सभी संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। मित्तल हॉस्पिटल में अतिथि सेवानिवृत फौजी भीम सिंह खंगारोत एवं बाल अतिथि दिव्यांशी कंवर, डायरेक्टर सुनील मित्तल, डॉ दिलीप मित्तल व मनोज मित्तल की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। सुरक्षा गार्ड टुकड़ियों ने तिरंगे को सलामी दी।

सीईओ एस के जैन ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आगरा गेट स्थित मित्तल मॉल में एक शाम आजादी के नाम रखी गई। सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र एक की ओर से ब्रास बैंड पर सुमधुर धुन की प्रस्तुति दी गई।  मित्तल मॉल में दो घंटे तक हुए बैंड वादन का उपस्थित जन समूह ने आनन्द पाया। हर घर तिरंगा महाअभियान के तहत आज जन को तिरंगा वितरित किया गया एवं घरों पर लगाने की शपथ दिलाई गई।

स्वतंत्रता दिवस पर मित्तल मॉल में सुबह 8 बजे, कोटड़ा स्थित मित्तल कॉलेज आफ नर्सिंग में सुबह साढ़े आठ बजे व मित्तल हॉस्पिटल में सुबह 9 बजे झंडारोहण किया गया साथ ही मित्तल हॉस्पिटल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई एवं मित्तल प्रबंधन की ओर से विशिष्ट प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया और स्टाफ के होनहार बच्चों को छात्रवृत्ति वितरित की गई। कार्यक्रम का संयोजन सीनियर जनसम्पर्क प्रबंधक सन्तोष कुमार गुप्ता ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ