नन्हे-नन्हे कृष्ण व राधा में सभी का मन मौहा
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर स्वामी समूह के तत्वावधान में “राधा-कृष्ण बनो” प्रतियोगिता का भव्य आयोजन स्वामी कॉम्प्लेक्स के बैनक्वेट हॉल, अजमेर में किया गया।
संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता दो भागों में आयोजित की गई। जिसमें 51 बच्चों में भाग लिया। प्रथम वर्ग 1 से 5 वर्ष में प्रथम वेदांश, द्वितीय अद्विका उपाध्याय, तृतीय घृति अग्रवाल रहे, वहीं दूसरा वर्ग 5 से 10 वर्ष में प्रथम तनवी हेमनानी, द्वितीय इशिका सोमानी, तृतीय दक्षेश शर्मा रहे। कार्यक्रम को संचालन माधवी स्टीफन ने किया, निर्णायक मण्डल में प्रीति शुल्का, गार्गी आर्य एवं लक्ष्मी शाह रहे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किया गया। धन्यवाद दिनेश कुमार ने दिया। स्वागत भाषण गौरांग किशनानी दिया।
कार्यक्रम में हरीचन्दनानी व महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, मोहन तुल्सयानी, विष्णु अवतार भार्गव उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ