Ticker

6/recent/ticker-posts

ऐक्शन संडे के तहत किए सेवा कार्य

ऐक्शन संडे के तहत किए सेवा कार्य

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम द्वारा एक्शन संडे के तहत आओ खुशियां बांटे के साथ विभिन्न सेवा कार्य किए गए । 

डिस्ट्रिक चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम एक्शन संडे के अंतर्गत क्लब सदस्य लायन दिनेश सिन्हा एवं लायन नीना भटनागर के सहयोग से दाहरसेन वृद्धआश्रम में वृद्धजनों को उनकी आवश्यकतानुसार वस्त्र  प्रदान किये गए, जिससे 35 वृद्धजन लाभान्वित हुए। इसी तरह कच्ची बस्ती के पांच परिवारों को एक माह का राशन प्रदान किया गया । 

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन अशोक शर्मा, लायन दिनेश सिन्हा, लायन नीना भटनागर, लायन कमल शर्मा,लायन विनोद गुप्ता,  लायन अनिल उपाध्याय, लायन अजय गोयल, लायन आर पी गुप्ता, लायन आशीष गोयल, लायन भरत खंडेलवाल, लायन वंदना गोयल, लायन अभिलाषा शर्मा, लायन डींकी शर्मा, लायन विमला गुप्ता, लायन नरेश भाटिया, लायन एन के गुप्ता, लायन रश्मि गुप्ता, लायन स्नेहलता गुप्ता, लायन सीमा गोयल, लायन भागवती गुप्ता, लायन मालती  खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ