अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब स्वामी होतुराम साहिब दरबार मे सावन मास के चौथे सोमवार को सुबह सवेरे से देर शाम तक भोले बाबा के दर्शन व जलाभिषेक के लिए श्रदालुओं की भीड़ लगी रही।
दरबार के मुख्य सेवादार फतनदास ने बताया की सुबह सवेरे नितनियम आशादिवार, भजन कीर्तन, सुखमणी साहिब के बाद सुबह 9 बजे भगवान शिव जी की विशाल प्रतिमा व शिवलिंग का श्रंगार पूजा अर्चना कर महारती की गईं। महारती के बाद श्रदालुओं द्वारा जलाभीषक, दुग्धभिषककिया किया गया जोकि देर शाम तक चलता रहा। दिनभर चले इस कार्यक्रम मे सेवादार नानक गजवानी, डॉ वर्षा थावरानी, तुलसी रामचंदानी, मुकेश, राहुल, अकन भाई, अनिल तलरेजा, कुमार खटवानी व अन्य सेवादारियों ने सेवाय देकर धर्म लाभ प्राप्त किया।
0 टिप्पणियाँ