Ticker

6/recent/ticker-posts

अभियांत्रिकी महाविद्यालय बडलिया अजमेर में सड़क सुरक्षा सेमिनार एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

अभियांत्रिकी महाविद्यालय बडलिया अजमेर में सड़क सुरक्षा सेमिनार एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अभियांत्रिकी महाविद्यालय में छात्राओं एवं महिला स्टाफ के लिए विशेष सड़क सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में का उद्देश्य महिलाओं को सड़क सुरक्षा के नियमों एवं उनके पालन के महत्व के प्रति जागरूक करना था।

सेमिनार में उपस्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार खटीक, गिर्राज गुप्ता, राजेश मोदी एवं सड़क सुरक्षा सोसायटी की अध्यक्ष ऋतु चौहान ने महिलाओं को हेलमेट लगाने के लाभ, दुर्घटना से बचाव के उपाय आदि के बारे में बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रेखा मेहरा, डॉ. चंदन शर्मा एवं सिविल विभाग के विभागाध्यक्ष गणपत सिंह मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के समन्वयक चुकेश सिंह, सहायक शिक्षण सहयोगी एवं समस्त सिविल विभाग ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं एवं महिला स्टाफ के लिए हेलमेट वितरण किए गए। इसमें 91 छात्राओं एवं महिला स्टाफ को हेलमेट प्रदान किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ