केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के अनुशंसा पर संसदीय क्षेत्र अजमेर के चार विद्यालयों के लिए मिली नई स्वीकृति, स्थानीय सांसद चौधरी ने इसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में बताया अहम कदम
अजमेर/किशनगढ़ (अजमेर मुस्कान)। अजमेर संसदीय क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में राजस्थान सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संकल्पना “शिक्षित राजस्थान, विकसित राजस्थान” और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के “शिक्षा से सशक्त भारत” के विज़न को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी की अनुशंसा पर शिक्षा विभाग द्वारा जिले के चार विद्यालयों के लिए नई स्वीकृतियाँ प्रदान की गई हैं।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को पत्र भेजकर जानकारी दी है।
स्वीकृतियाँ इस प्रकार हैं
ग्राम दोहरिया, झिरोटा, अराई में नया प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत। शार्दूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मदनगंज किशनगढ़ में चित्रकला विषय की अतिरिक्त संकाय स्वीकृत। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, रैगरानबस्ती में विज्ञान संकाय की स्वीकृति। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, सुरसुरा में विज्ञान संकाय की स्वीकृति।
विद्यार्थियों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने संसदीय क्षेत्र को मिली सौगात के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन स्वीकृतियों से ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नए अवसर प्राप्त होंगे। नई संकायों की उपलब्धता से छात्रों को विज्ञान और कला जैसे विषयों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, वहीं नए विद्यालय खुलने से गाँव के बच्चों को दूरस्थ स्थानों तक भटकना नहीं पड़ेगा।
शिक्षा व्यवस्था होगी मजबूत
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि अजमेर संसदीय क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए राज्य सरकार की यह पहल अत्यंत स्वागतयोग्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘शिक्षा से सशक्त भारत’ के विज़न और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। भागीरथ चौधरी ने कहा कि इन स्वीकृतियों से न केवल विद्यार्थियों को बल्कि पूरे समाज को सकारात्मक लाभ मिलेगा। आने वाले समय में और भी शिक्षा संबंधी सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास जारी रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ