Ticker

6/recent/ticker-posts

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को वार्ड संख्या 79 स्थित विभिन्न सड़कों के लोकार्पण समारोह में भाग लेकर स्थानीय नागरिकों को बड़ी सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन की सुविधा और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए सतत प्रयासरत है। क्षेत्र में लंबे समय से लोगों की सड़कों के निर्माण की रही थी। इनके निर्माण से लोगों को बारिश और दैनिक आवाजाही में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।


उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण कार्यों के पूर्ण होने से वार्ड के हजारों निवासियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। गली-मोहल्लों में आवागमन सुगम होगा, बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी तथा स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों को भी बेहतर यातायात व्यवस्था का लाभ मिलेगा।


उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। इसमें वार्ड 79 मालू का गोदाम के पीछे विभिन्न गलियों में, वार्ड 79 स्थित श्रेया पब्लिक स्कूल वाली गली सहित अन्य गलियों में 44.91 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा।


देवनानी ने कहा कि शहर की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करना वर्तमान सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसी क्रम में अजमेर शहर के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड, डामरीकरण तथा नालों के निर्माण कार्य गति पकड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य कराएं जा रहे है। उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।


इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ