Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : विधानसभा अध्यक्ष ने जाने जलभराव क्षेत्र के हाल

विधानसभा अध्यक्ष ने जाने जलभराव क्षेत्र के हाल

जलभराव के बाद प्रभावित क्षेत्र में एक किलोमीटर पैदल चल कर पीड़ितो के पास पहुंचे देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष ने जाने जलभराव क्षेत्र के हाल

फिर से बनेगी बोराज तालाब की पाल

स्वास्तिक कॉलोनी व अन्य कॉलोनियों में हुए नुकसान का अतिशीघ्र सर्वे

प्रभावित परिवारों को मिलेगा मुआवजा

जिला प्रशासन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, पाल टूटने से पहले ही खाली करा लिया था क्षेत्र

किसी तरह की जनहानि या पशुहानि नहीं हुई

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर के बोराज तालाब की पाल टूटने से जलभराव के बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी स्वयं पीड़ितों के बीच पहुंच गए। देवनानी करीब एक किलोमीटर तक जलभराव के बाद प्रभावित क्षेत्र, कॉलोनी, पाल, खेत व आसपास की इलाके में पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से बात की और जल्द मदद का भरोसा दिलाया। क्षेत्र में तालाब की पाल पुनः बनेगी। क्षेत्र में सर्वे कर पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को अजमेर शहर के बोराज गांव स्थित तालाब की पाल टूटने से जलभराव के पश्चात स्वास्तिक नगर नगर में हुई क्षति का जिला कलक्टर लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा एवं एडीए व नगर निगम के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को पूरी सतर्कता के साथ राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

देवनानी ने कहा कि बोराज तालाब की पाल टूटने से स्वास्तिक नगर सहित आसपास की कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति बनी थी। इसके चलते भवनों एवं संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन द्वारा गुरूवार को दिन से ही रात्रि से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। जलभराव वाले क्षेत्रों से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है तथा उनके लिए भोजन, पानी, दवा एवं ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को हर संभव सहयोग प्रदान करने को निर्देशित किया है। प्रभावित व्यक्तियों के नुकसान का सर्वे कर मुआवजा एवं नियमानुसार क्षतिपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा तालाब के पास जल बहाव और जलभराव के पश्चात क्षेत्र से निवासियों को सुरक्षित बाहर निकालकर नजदीकी राजकीय विद्यालय में बनाए आश्रय स्थल पर भेजा जा रहा है। उन्होंने निवासियों से अपील की कि सुरक्षा की दृष्टि से वे कुछ समय के लिए आश्रय स्थल या अन्य सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।

देवनानी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्र का विस्तृत सर्वे किया जाए तथा जल निकासी के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। साथ ही तालाब की पाल के पुनर्निर्माण और भविष्य में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए पुख्ता जल निकासी व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने कहा कि वर्षा पश्चात तालाब की पाल की मरम्मत कराई जाएगी और प्रभावितों को नियमानुसार क्षति के लिए आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। उनके साथ अध्यक्ष रमेश सोनी एवं रचित कच्छावा सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ