अजमेर (AJMER MUSKAN)। क्राई संस्थान, यूनिसेफ, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में 26 अगस्त, बुधवार को ‘‘किशोर-किशोरी सशक्तिकरण एवं बाल-विवाह की रोकथाम में युवाओं की भूमिका’’ पर वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें 150 प्रतिभागियों ने भाग लया।
नेहरू युवा केन्द्र से डीवाईसी शरद त्रिपाठी के द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया तथा युवाओं के साथ चर्चा की गई। जिले में बाल-विवाह रोकथाम एवं किशोर-किशोरियों के सशक्तिकरण में युवा किस तरह से अपनी भूमिका निभायेंगे। साथ ही बताया कि अजमेर जिले में बाल-विवाह एक गम्भीर समस्या बनी हुई है तथा जिले में युवा तथा किशोर-किशोरियों में बाल-विवाह रोकथाम से संबंधित कानूनों की जानकारी का अभाव है। अतः क्राई संस्थान, यूनिसेफ, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में यह वेबिनार आयोजित करने का निर्णय लिया ताकि युवाओं एवं किशोर-किशोरियों तक अधिक से अधिक जानकारी पहुंचायी जा सके।
क्राई संस्थान में राज्य कार्यक्रम प्रबन्धक धर्मवीर यादव द्वारा बाल विवाह रोकथाम से संबंधित कानूनों से विस्तृत रूप से युवाओं तथा श्रोताओं को अवगत कराया। इसके किशोर-किशोरियों एवं युवाओं के विकास पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव पर चर्चा की गई। बाल-विवाह रोकथाम के तरीकों एवं उसमें युवाओं की भूमिका पर चर्चा की। साथ ही युवाओं एवं श्रोतागण के साथ खुली चर्चा कर उनके प्रश्नों का सभी वक्ताओं द्वारा उत्तर दिया गया।
जिसमें दीपक कुमार पुरोहित द्वारा सभी वक्ताओं का स्वागत कर परिचय दिया गया। हेमन्त स्वरूप माथुर उपनिदेशक, आईसीडीएस ने सभी युवाओं के साथ चर्चा कर हौंसला बढाया तथा बाल विवाह रोकथाम में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।
0 टिप्पणियाँ