Ticker

6/recent/ticker-posts

बाल विवाह रोकथाम और बाल संरक्षण के लिए विशेष जागरूकता अभियान

बाल विवाह रोकथाम और बाल संरक्षण के लिए विशेष जागरूकता अभियान

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
खोड़ा गणेश मंदिर किशनगढ़ में 12 और 13 मई को बाल विवाह रोकथाम और बाल संरक्षण के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु के निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल अधिकारिता विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और महिला कल्याण मंडल के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों, अभिभावकों और बच्चों को बाल विवाह के दुष्परिणामों, कानूनी प्रावधानों और बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। विभाग के सहायक निदेशक श्री संजय सावलानी एवं मौजूदा टीम द्वारा मन्दिर के पुजारी को पाबंद किया गया। मंदिर परिसर में कोई नाबालिक बच्चे विवाह के जोड़े की धोक देने आने पर इसकी सूचना तुरन्त बाल विवाह कंट्रोल रूम कार्यालय अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर अजमेर को देनी होगी। बच्चों को उनके अधिकार और कानून की भी जानकारी दी गई। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ