Ticker

6/recent/ticker-posts

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र. 1 अजमेर ने रचा सफलता का स्वर्णिम अध्याय

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र. 1 अजमेर ने रचा सफलता का स्वर्णिम अध्याय

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
शैक्षणिक उत्कृष्टता की परंपरा को सशक्त करते हुए पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र. 1 अजमेर ने इस वर्ष सीबीएसई कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि विद्यालय परिवार के सामूहिक समर्पण, शिक्षकों की निष्ठा और विद्यार्थियों के कठोर परिश्रम की गौरवशाली परिणति है। प्राचार्य डॉ. आर. के. मीना के कुशल नेतृत्व, उप-प्र प्राचार्य ओ. पी. जोशी के मार्गदर्शन एवं समर्पित शिक्षकों की अथक मेहनत ने विद्यार्थियों को लक्ष्य के शिखर तक पहुंचाया । कक्षा 12वीं में विद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। राजेंद्र गांधी ने बताया कि रेहान खान (वाणिज्य संकाय) ने 491 अंक 98.2% के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। उनके पश्चात देवेंद्र चौधरी मानविकी संकाय ने 480 अंक 96% और भूमिका मीणा विज्ञान संकाय ने 476 अंक 95.2% अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया। कुल 16 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए, जो एक गौरवमयी उपलब्धि है। विशेष रूप से यह उल्लेखनीय है कि शेष सभी विद्यार्थियों ने भी 80% से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि विद्यालय की समग्र गुणवत्ता केवल कुछ छात्रों तक सीमित नहीं, बल्कि पूरी कक्षा में समभाव से फैली हुई है।

कक्षा 10वीं के परिणाम भी अत्यंत सराहनीय रहे। शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र इस प्रकार हैं:

सिद्धार्थ गोरा 93.2%, खुशबू रावत 90.6%, देवांशु वर्मा 90.4%, प्राची मावर 87.4%

वर्षा शर्मा 86.6%

कक्षा 10वीं में भी अधिकांश विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी मेहनत और विद्यालय के मार्गदर्शन का परिचय दिया है। प्राचार्य डॉ. आर. के. मीना ने इस ऐतिहासिक सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, यह परिणाम सिर्फ अंक नहीं दर्शाते, बल्कि यह हमारे शिक्षण मूल्यों, विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और विद्यालय की शिक्षा संस्कृति का प्रतीक है।" पीएम श्री के.वि. क्र. 1 अजमेर ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि समर्पित शिक्षण और संगठित प्रयास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ