Ticker

6/recent/ticker-posts

जगतगुरु श्री चंद नवमी पर किया अभिषेक



जोधपुर (Ajmer Muskan) I चोहाबोर्ड सेक्टर 15 स्थिति गुरुद्वारे में गुरु नानकदेव के सबसे बड़े सुपुत्र जगतगुरू श्री चंद भगवान की जयंती/नवमीं गुरुवार को श्रद्धा व भक्ति के माहौल में मनाई गई।


व्यवस्थापक बाबा किशन उदासी ने बताया कि सुबह अखण्ड पाठ साहिब का आयोजन किया गया I भगवान श्री चंद की मूर्ति पर दुग्धअभिषेक किया गया, ध्वजा चढ़ाई गई।भजनों की प्रस्तुति के बाद अरदास की गई I 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ