Ticker

6/recent/ticker-posts

मदर टेरेसा जयंती पर बच्चों को खुशियां दी

अजमेर (Ajmer Muskan) । महान संत मदर टेरेसा की जयंती के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर शौर्य की अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल एवं श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवं युवामहिला संभाग अजमेर की पालबिछला इकाई की वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी कुसुम राकेश पालीवाल व युवा महिला संभाग की अध्यक्ष मधु अतुल पाटनी के सहयोग से अजमेर के पंचशीलनगर के स्लम एरिया लुहार बस्ती, पृथ्वीराजनगर व भजनगंज के पिछड़े इलाके में रहने वाले 90 मासूम एवम जरूरतमंद बच्चो को पहनने के लिए गणवेश, खाने के लिए विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री व मनोरंजनार्थ खेलकूद की सामग्री भेंट की गई । 


प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि महान संत करुणामई मा मदर टेरेसा की जयंती के अवसर पर लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने प्रान्त के सभी क्लब्स से आज के दिन स्लम में एरिया में जाकर ऐसे बच्चे जो अभाव का जीवन जी रहे है को खुशियां देने का आव्हान किया । जिस पर क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल सचिव लायन ममता विश्नोई, कोषाध्यक्ष लायन जागृति केवलरामानी, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन राजकुमारी पांडे, लायन नैना सिंह, लायन अभिलाषा विश्नोई उपस्थित थे । कार्यक्रम में लायन मधु फतेहपुरिया का आर्थिक सहयोग रहा । सभी सदस्यों ने इन पिछड़े क्षेत्रो में जाकर सोशियल डिस्टेंसिंग को प्रभावी रूप से उपयोग में लाते हुवे सेवा दी सभी बच्चे बहुत प्रफुल्लित हुवे । क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ