Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत की संस्कृति में मेवाड़ का योगदान राष्ट्रीय संगोष्ठी 20 मई को

भारत की संस्कृति में मेवाड़ का योगदान राष्ट्रीय संगोष्ठी 20 मई को

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
तीर्थ सेवा न्यास हरिद्वार के सौजन्य से दिनांक 20 मई को अजमेर के विजय लक्ष्मी पार्क, जेएलएन हॉस्पिटल के पास में शाम 7 बजे से एक राष्ट्रीय संगोष्ठी विषय ‘भारत की संस्कृति में मेवाड़ का योगदान’ का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें मुख्य अथिति के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी संजय जोशी, मुख्य वक्ता शारदापीठाधिश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वर महाराज, हरिद्वार, विशिष्ट अतिथि बलराम दास “बाबा हठयोगी” हरिद्वार एवं माननीय राम विशाल दास महाराज कोषाध्यक्ष तीर्थ सेवा न्यास हरिद्वार होंगे, संगोष्ठी की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक कैलाश जी करेंगे।

मेवाड़ न केवल भारतीय इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय है, बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा को भी समृद्ध करने वाला क्षेत्र है। इसकी परंपराएं, मूल्य और योगदान आज भी देशवासियों को गर्व, प्रेरणा और सांस्कृतिक पहचान प्रदान करते हैं।

कुछ गुलामी मानसिकता के लोगों ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसी वीर भूमि के योद्धा राणा सांगा जैसे व्यक्तित्व पर भी अभद्र टिप्पणी कर देते है जो घोर निंदनीय, अक्षम्य है।

मेवाड़ के स्वाभिमान, लोक संस्कृति, सभ्यता, परम्पराओ, वीरगाथाओ, स्वामिभक्ति और राष्ट्रभक्ति से विमुख युवा पीढ़ी को रूबरू करवाने के उद्देश्य से ही संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।

प्रेस वार्ता में आयोजन सचिव डॉ. राजू शर्मा, प्रचार प्रमुख कंवल प्रकाश किशनानी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ