अजमेर (Ajmer Muskan) I "द वीक' ने भारतीय शैक्षणिक संस्थाओं की "बेस्ट कॉलेज रैंकिंग 2020" जारी की है। इसमें सेंट विल्फ्रेड्स ग्रुप ऑफ कॉलेज ने राष्ट्रीय रैंकिंग सूची में एकबार फिर अपना स्थान बनाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। सेंट विल्फ्रेड्स ग्रुप ऑफ कॉलेज ने आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस एवं लॉ इन चारों क्षेत्रों में ये मुकाम उत्कृष्ट अकादमिक रिकॉर्ड, प्लेसमेंट रेट, रिजल्ट, क्वालिटी ऑफ फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर और उच्च गुणवत्ता युक्त प्रशासनिक और शैक्षणिक अनुशासन के फल स्वरुप हासिल किया है।
सेंट विल्फ्रेड एजुकेशन सोसाइटी के मानद सचिव डॉ. केशव बड़ाया ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से हमारा संस्थान निरंतर एनआईआरएफ की टॉप 200 की सूची में शामिल हो रहा है। इस साल एक बार फिर "द वीक" द्वारा जारी रैंकिंग में हमारे चार संस्थान बेस्ट कॉलेज की श्रेणी में शामिल हुए हैं। जिनमे प्राइवेट लॉ कॉलेज कैटेगरी में नार्थ जोन में सेंट विल्फ्रेड लॉ कॉलेज जयपुर टॉप 10 में जगह बनाई वहीँ वेस्ट जॉन में सेंट विल्फ्रेड लॉ कॉलेज मुंबई की 7वीं रैंकिंग रही है। इसके अलावा बेस्ट साइंस कॉलेज कैरेगरी में टॉप 50 में सेंट विल्फ्रेड कॉलेज जयपुर और सेंट विल्फ्रेड कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस नवी मुंबई ने जगह बनाई है। इस अवसर पर डॉ. केशव बड़ाया इस उपलब्धि के लिए टीचर्स और स्टाफ के के कठिन परिश्रम और क्वालिटी टीचिंग की सराहना की और सेंट विल्फ्रेड ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के को-ऑर्डिनेटर विकास शर्मा, डीन इंजीनियरिंग अभिनव कश्यप, लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल ओ पी गुप्ता, सहित कॉलेज के प्रोफेसर्स अंजनी कुमार, मयंक टिंकर, विक्रम सिंह सोलंकी, कुसुम लता शर्मा व अन्य को भी बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ