अजमेर (AJMER MUSKAN)। ख्वाजा मुईनुद्दीन हसन चिश्ती के उर्स में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जियारत की गई।
जिला प्रशासन ने कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुसार उर्स की रस्में सम्पादित होने के लिए गरीब नवाज दरगाह की जियारत की। साथ ही शान्तिपूर्वक उर्स सम्पन्न होने के लिए दुआ भी की।
इस अवसर पर सम्भागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान, पुलिस महानिरीक्षक एस. सैगांथिर, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, दरगाह नाजिम अशफाक हुसैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, गजेन्द्र सिंह राठौड़, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारीलाल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत, सहायक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल आदि सहित दरगाह से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ