अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन राम किशोर गर्ग द्वारा अमेरिका के ऑरलैंडो में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं शपथग्रहण समारोह में शामिल होकर दस दिवसीय यात्रा से 20 जुलाई को भारत लौट रहे हैं ।
डिस्ट्रिक्ट चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस गौरवपूर्ण उपलब्धि एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रांत का नाम रोशन करने पर लायंस क्लब अजमेर की ओर से उनका विशेष अभिनंदन एवं सम्मान समारोह रविवार को शाम 7.30 बजे वैशालीनगर स्थित छतरी योजना में विद्यासागर तपोवन में आयोजित किया जा रहा है । प्रांतीय सचिव लायन अशोक जैन ने बताया कि आओ खुशियां बांटे के प्रांतीय ध्येय के साथ इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल गण, संभागीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, केबिनेट मेंबर्स, विभिन्न क्लब्स के पदाधिकारी सहित लायंस मेंबर्स उपस्थित रहेंगे ।
0 टिप्पणियाँ