अजमेर (अजमेर मुस्कान)। भारत सरकार द्वारा आयोजित कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 हेतु चयन होने के उपरान्त अजमेर मंडल कार्यालय के रेल कर्मचारी जय प्रकाश ठाकुर, निजी सचिव, मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर द्वारा सनातन धर्म की पवित्र एवं सुविख्यात सर्वोच्च धार्मिक यात्रा परिक्रमा, भगवान शिव के दर्शन कर सावन माह में 24 दिनों में सफल समापन उपरांत वापस अजमेर आने पर परिवारजन, मित्रों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। यात्रा केन्द्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, सिक्किम सरकार पर्यटन विभाग, इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस, भारतीय सेना, विदेश मंत्रालय, जटिल मेडिकल प्रकिया से गुजरने के उपरांत एवं चीनी दूतावास के सहयोग से सम्पन्न हुई। जयप्रकाश उक्त यात्रा हेतु लगातार पांच वर्ष से प्रतीक्षारत् थे, ज्ञातव्य है कि उक्त यात्रा वर्ष 2020 कोरोना काल से बंद थी। यात्रा के दौरान कई अदृश्य आध्यात्मिक अनुभूतियों, अधिक उंचाई, मौसम एवं अप्रत्याशित शारीरिक चुनौतियों को साझा किया।
0 टिप्पणियाँ