Ticker

6/recent/ticker-posts

गणतन्त्रा दिवस समारोह-2025 : उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया जाएगा सम्मानित

गणतन्त्रा दिवस समारोह-2025 : उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया जाएगा सम्मानित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
गणतन्त्र दिवस 2025 के जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्योति ककवानी ने बताया कि गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह रविवार को पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होगा। इसमें  उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में पलक जैन मयूर स्कूल अजमेर टीईडीएक्स में सबसे कम उम्र की वक्ता, संवर पहाड़िया डीपीएस स्कूल चाचियावास 39 सैकेण्ड में सौर परिवार के सभी ग्रहों की गति एवं सूर्य के परिक्रमा के समय को बताया, इसे इण्डियन एवं इन्टरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया को सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि खेलकूद एवं स्काउट गाइड क्षेत्र में किरण पीएम केन्द्रीय विद्यालय क्र.1 अजमेर नेशनल गेम्स में गोल्ड एवं एसजीएफएलडीएस लिए लगाातार 2 वर्ष से चयनित, भूमिका पीएम केन्द्रीय विद्यालय क्र.1 अजमेर नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल एवं एसजीएफआई के लिए चयनित 67वीं नेशनल चैम्पियनशिप में भारतीय शूटिंग टीम ट्राइल के लिए चयनित, आदित्य कुमार पीएम केन्द्रीय विद्यालय क्रं. 1 अजमेर नेशनल स्पोर्टस फैडरेशन ऑफ इंडिया चैंपियनशिप में गोल्ड एवं अंतर्राष्टीय स्तर पर डिस्कस थ्रो में गोल्ड, नन्दिनी साहू शूटिंग बॉल चैम्पियनशिप राज. शूटिंग बॉल चैम्पियनशिप में तीन वर्ष गोल्ड मेडल विजेता एवं 39वीं शूटिंग बॉल चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल विजेता को सम्मानित किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग में महावीर प्रसाद लेफ्टीनेन्ट एनसीसी एएनओ 2 राज नेवल एनसीसी अजमेर 2012 से इस यूनिट में एएनओ के पद पर ईमानदार और पेशेवर रूप से सक्षम एएनओ, विनोद सेन रीडर स्थायी लोक अदालत वर्ष 2024 में अदालत में 202 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, किशन सिंह कुक महाप्रबन्धक सर्किट हाउस अजमेर कुक का कार्य सराहनीय एवं उत्कृष्ट कोटि का है, डॉ. नमन तिवाड़ी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बान्दनवाड़ा सीएचसी बांदनवाडा पर राष्ट्रीय कार्यक्रमों का संचालन करने में सराहनीय योगदान,  दीपक सिंह रावत आर्टिजन ग्रेड प्रथम राज. राज्य पथ परिवहन निगम अजमेर उर्स मेला एवं पुष्कर मेला में वाहन की व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य किया, शालिनी शर्मा वरिष्ठ सहायक सहायता शाखा कलेक्ट्रेट राजकीय कार्य निष्ठापूर्वक करने,  मीनाक्षी आचार्य जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि मनोज कुमार बैरवा शारीरिक शिक्षक केन्द्रीय विद्यालय क्र. 1, अजमेर 24-25 में विद्यालय के 175 छात्रा-छात्राओं के राज्य स्तर पर, 45 छात्रा छात्राओं के राष्ट्रीय  स्तर पर, 9 के एसजीएफआई स्तर पर एवं 3 के अन्तर्राष्टीय स्तर पर चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, शान्तिलाल व्यास अध्यापक राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, शोकलिया भामाशाह को प्रेरित करके 12.50 लाख की लागत से दो कमरों का निर्माण करवाया, धनराज सफाई कर्मचारी नगर निगम अजमेर नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतिदिन आवंटित वार्डों में उत्कृष्ठ सफाई व्यवस्था करने हेतु, सुनील भोगावत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय अजमेर राजकीय कर्तव्यों का सजगता एवं कर्मठता के साथ निर्वहन, श्री मान सिहं गौड़ उप प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. फारकिया, श्रीनगर उत्कृष्ठ शिक्षा, शिक्षण व शाला प्रबन्धन कार्य, श्री रामदेव कालेल व्याख्याता हिन्दी राउमावि सराधना उत्कृष्ठ शिक्षा शिक्षण कार्य एवं बोर्ड परीक्षा परिणाम, सूरजपाल सिहं वरिष्ठ सहायक पुलिस विभाग पेंशन सम्बन्धी प्रकरणों का ऑनलाईन एवं ऑफलाईन निस्तारण,  पवन कुमार शर्मा कनिष्ठ सहायक पुलिस विभाग भूमि आवंटन, भवन निर्माण एवं मरम्मत हेतु बजट आवंटन, समस्त भुगतान स्वीकृतियां आदि कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि श्री बजरंग दास स्वामी सहायक कर्मचारी जिला निर्वाचन कार्यालय अजमेर विधानसभा आम चुनाव 2023, लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान उत्कृष्ठ सेवायें, कैलाश चन्द जैन वरिष्ठ अध्यापक रा.बा.उ.मा.वि. केकड़ी शैक्षिक प्रबन्धन, भामाशाह प्रेरक, सहशैक्षिक उपलब्धि, जयन्त कुमार शर्मा परिवहन निरीक्षक प्रादेशिक परिवहन कार्यालय अजमेर सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता बढ़ाने हेतु वर्ष पर्यन्त कार्य किया, डॉ. विनोद कुमार सैनी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अरांई राष्ट्रीय कार्यक्रमों का सफल संचालन एवं चिकित्सा विभाग की समस्त गतिविधियों में उत्कृष्ठ कार्य किया, रामावतार गुर्जर कनिष्ठ सहायक उप निदेशक, अभियोजन, अजमेर नक्शा शाखा, आरटीआई एवं ई-प्रोसीक्यूशन सम्बन्धी कार्य, राहुल लखन सफाई कर्मचारी नगर परिषद् किशनगढ अजमेर तीनों शिफ्ट में सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण हटाना, स्वच्छन्द पशुओं को कांजी हाउस पहुंचाना, शुभम अग्रवाल वरिष्ठ सहायक संभागीय आयुक्त, अजमेर आवास शाखा, स्टोर कीपर एवं रोकडिया के कार्य पूर्णनिष्ठा से संपादित किया, शब्बीर अली कांस्टेबल संभागीय आयुक्त, अजमेर उर्स मेला, पुष्कर मेला एवं अन्य मेलों में कानून व्यवस्था संबंधी कार्य को सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उमेश कुमार मुण्डोतिया सहा. प्रशा. अधि. उप वन संरक्षक, अजमेर मुख्यमंत्री बजट घोषणाएं एवं विकास कार्यों में उत्कृष्ठ कार्य, वीरेन्द्र सिहं राठौड़ स्वयं सेवक नागरिक सुरक्षा अजमेर बचाव एवं राहत कार्य में उत्कृष्ठ कार्य के लिये, प्रदीप कुमार नर्सिंग अधिकारी राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय, किशनगढ़ एसएनसीयू के अन्तर्गत नवजात शिशुओं के उपचार हेतु सराहनीय कार्य किया, शंकरलाल धाकड़ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजस्व मण्डल अजमेर मण्डल की डिस्पेच शाखा में उनको आवंटित कार्य पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से सम्पादित कर रहे हैं, अमित कुमार शर्मा औषधि नियन्त्राण अधिकारी कार्यालय जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियन्त्राण, अजमेर विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर अवैध दवाईयां, बिना औषधि अनुज्ञा पत्रों के विक्रय की जा रही दवाओं को जब्त कर कानूनी कार्यवाही की गई, रमेश कुमार वाहन चालक जिला पूल अजमेर पुष्कर मेला, चुनाव आदि महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्यों में कर्मठता के साथ राजकीय सेवा का निवर्हन करने पर सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि डॉ. शिव कुमार बुनकर विभागाध्यक्ष-सर्जरी विभाग जेएलएन चिकित्सालय अजमेर लेप्रोस्कोपिक सर्जरी एवं गॉल ब्लाडर लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में उत्कृष्ठ कार्य, डॉ. गौरव गुप्ता चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मदारपुरा उत्कृष्ठ चिकित्सा कार्य, नन्द किशोर बाकोलिया एसएलओ अजमेर विकास प्राधिकरण अपने दायित्वों का उत्कृष्ठ रूप से निर्वहन किया, डॉ. बीना ठाड़ा सह आचार्य निश्चेतन विभाग, जेएलएन चिकित्सालय ओ.टी., आईसीयू एवं सीपीआर कार्यशाला प्रशिक्षण में उत्कृष्ठ कार्य, महेश चौधरी विकास अधिकारी पंचायत समिति श्रीनगर पंचायती राज की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन, श्याम इन्दोरिया अति. विकास अधिकारी जिला परिषद अजमेर पंचायती राज की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन, भीमसिहं गहलोत शारीरिक शिक्षक रा.उ.मा.वि. फरासिया सहायक कोच के रूप में 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स हैण्डबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम को सिल्वर मेडल छात्रा वर्ग में प्रथम बार प्राप्त हुआ, रघुनाथ डूडी कनिष्ठ सहायक ग्राम पंचायत त्योद ग्राम पंचायत में उत्कृष्ठ सेवाओं के लिये, अनिल उदासीन निजी सहायक महापौर, नगर निगम अजमेर महापौर के निजी सहायक के पद का निर्वहन भलिभांति किया गया, रामप्रसाद खाती प्रधानाचार्य राउमावि एकलसिंगा भिनाय लगभग 4 लाख के विकास कार्य सीएसआर के तहत करवाये एवं सहशैक्षिक गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया की प्रदीप सुंदरम पंवार नर्सिंग अधिकारी जेएलएन अजमेर आपातकालीन इकाई एवं स्पीकर हेल्थ डेस्क में कार्य कर मरीजों को तत्काल इलाज उपलब्ध करवाने में योगदान, सुमन बाला वरिष्ठ व्याख्याता हरिभाऊ उपाध्याय महिला शिक्षण महाविद्यालय, हटूण्डी महिला शिक्षा में विशेष योगदान एवं विभिन्न समसामयिक विषयों पर 50 से अधिक लेख प्रकाशित, बालकिशन वर्मा सहा. प्रशा. अधिकारी राजकीय उच्च शिक्षण संस्थान अजमेर शिक्षा विभाग में मेहनत, लगन एवं ईमानदारी से उत्कृष्ट राजकीय सेवा मे कार्य, पारस मल उपाधीक्षक कारागृह अजमेर, राज्य के एकमात्र उच्च सुरक्षा जेल में पिछले 3 वर्षो से हार्डकोर अपराधियों के प्रभावी नियंत्रण एवं जेल प्रशासन में अहम योगदान, सुनीता तहसीलदार अजमेर विकास प्राधिकरण लैण्ड बैंक, प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि से अतिक्रमण हटाने सम्बन्धी कार्य, श्री अशोक दाधीच नगर निगम अजमेर निर्माण शाखा एवं स्मार्ट सिटी के तकनीकी कार्यों में विशिष्ट योगदान एवं उत्कृष्ठ कार्य सम्मानित किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि अन्य क्षेत्रों एवं संस्थाएं के लिए  सुरेश मेहरा अजमेर संभाग समन्वयक एवं संयुक्त सचिव अजमेर दिव्यांगों के लिए भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के माध्यम से मुफ्त में आवश्यक उपकरणों का निशुल्क वितरण, मधु पाटनी अध्यक्ष दिगम्बर जैन महिला महा समिति, अजमेर विधवा महिलाओं की बच्चियों के विवाह में सहयोग करना, जरूरतमंद बच्चों को ड्रेस वितरण, सुशील वर्मा अध्यक्ष मैढ़ क्षत्रिय सभा अजमेर रक्तदान शिविर, कन्याओं के विवाह में सहयोग, लोकेन्द्र सिंह सिसोदिया स्वयंसेवक  अजमेर नेहरू युवा केन्द्र के युवा स्वयंसेवक के रूप में समाज सेवा का कार्य, सुरेशचन्द शर्मा  क्षेत्रीय मंत्री एवं कोषाध्यक्ष  राज. पेंशनर समाज अजमेर लगभग 9 वर्षाे सेे पेंशनर समाज के कोषाध्यक्ष के पद पर अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे है। उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि  ममता देवड़ा शिवम शारदे कला केन्द्र अजमेर 20 वर्षों से कला के  क्षेत्रा में सृजनरत चित्रा प्रदर्शनियां नेपाल, इटली, यू.एस.ए. तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित हो चुकी है, राजेन्द्र सिंह आर्थो एवं न्यूरो थेरेपिस्ट एवं प्रदेश सचिव, अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन किशनगढ थैलेसिमीया नामक गम्भीर बीमारी में रक्तदान शिविरों का आयोजन, रोजगार हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए, सीता गौशाला अजमेर जिला गोपालन समिति अजमेर द्वारा जिले की सर्वश्रेष्ठ गौशाला के रूप में चयन किया गया, बी.एल. सामरा अध्यक्ष अणुव्रत समिति, अजमेर वर्ष पर्यन्त सद्भावना, पर्यावरण और नशामुक्ति से सम्बन्धित विविध कार्यक्रम आयोजित किये, सुरजीत सिहं रावत समाजसेवी भूणाबाय समाज सेवा के क्षेत्रा में उत्कृष्ठ कार्य, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार विकास समिति अध्यक्ष हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार विकास समिति समाजसेवा के उल्लेखनीय कार्य, श्री किशनचन्द मोटवानी पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियन्त्राण हरमाड़ा ग्राम में स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाए रखने हेतु वृक्षारोपण एवं श्रमदान का कार्य किया, हरिराम बाना सरपंच ग्राम पंचायत खातौली ग्राम पंचायत क्षेत्र में सर्वाधिक पट्टे वितरण कार्य एवं स्वच्छ एवं हरित ग्राम पंचायत हेतु कार्य किया।

उन्होंने बताया कि हेमन्त सिहं हरनावा व्यवसायी इनके खाते में 25 लाख रूपये की राशि प्राप्त होने पर जांच करवाकर सम्बन्धित के खाते में पुनः लौटाने हेतु बैंक से सम्पर्क कर राशि लोटाई, मुकेश आहूजा समाजसेवी पंचशील नगर अजमेर गरीब बच्चों को गर्म कपडों का वितरण एवं भोजन आदि की व्यवस्था, अजय ठाकुर सामाजिक कार्यकर्ता एचकेएच स्कूल के पास, वैशाली नगर अजमेर रोटरी क्लब अजमेर में कार्य कर विभिन्न चिकित्सा शिविरों के आयोजन में योगदान, अमित माथुर शिक्षाविद्  सिविल लाईन अजमेर रोजगार परक शिक्षा के क्षेत्रा में कार्य कर 5000 से अधिक लोगों को रोजगार दिलाया। इन्हें सम्मानित किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि भोलानाथ आचार्य सामाजिक कार्यकर्ता भारतीय मजदूर संघ अजमेर श्रमिकों के हितों के लिए वंचित अधिकारों को दिलाने का प्रयास, राधिका सोनी समाजसेवी नारीशक्ति के उत्थान हेतु गरीब बच्चों को पाठ्यपुस्तकों, स्कूल ड्रेस आदि सामग्री उपलब्ध करवाई गई, पूजा तोलानी समाजसेवी महिलाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु रोजगार शिविरों को आयोजन, शिक्षा से वंचित बालिकाओं को शिक्षा प्रदान कराने में योगदान, संदीप बोहरा समाजसेवी रक्तदान शिविर, गौ-सेवा, सामूहिक विवाह आदि अन्य सामाजिक कार्यो में योगदान, पंचायत समिति केकड़़ी जिला परिषद अजमेर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत स्वच्छता प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पंचायत समिति, ग्राम पंचायत गोविन्दगढ़ जिला परिषद अजमेर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत स्वच्छता प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने पर सम्मानित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ