Ticker

6/recent/ticker-posts

नशा मुक्ति एवं नारी जागरण के लिए मशाल जुलूस निकाला

नशा मुक्ति एवं नारी जागरण के लिए मशाल जुलूस निकाला

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । 
नशा मुक्ति एवं नारी जागरण अभियान का आगाज 25 जनवरी को मशाल जुलूस के साथ हुआ। मोइनिया इस्लामिया पार्किंग स्थल से मशाल जुलूस रवाना हुआ। जिसमे शहरवासी, महिला संगठनों से जुड़ी महिलाएं, युवक-युवतियां आदि शामिल थे । अखिल विश्व गायत्री परिवार, राजस्थान पत्रिका एवं सर्वधर्म मैत्री संघ के संयुक्त तत्वावधान में मशाल जुलूस पड़ाव, मदारगेट, गांधी भवन, स्टेशन रोड होते हुए पुनः पार्किंगस्थल पर पहुंचा। जुलूस में शामिल होने के लिए सामाजिक संगठन व संस्थाएं भी शामिल रही । गायत्री परिवार अजमेर के जिलाध्यक्ष रामनिवास वैष्णव, गायत्री शक्तिपीठ तोपदड़ा के मुख्य ट्रस्टी भवानी सिंह राठौड़, सह मुख्य ट्रस्टी वी.के. शर्मा, सविता शर्मा ने अनादि सरस्वती, रूपा बहन, आभा गांधी, प्रकाश जैन, सैयद मंसूर अली का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया ।  

कार्यक्रम स्थल मोनिया इस्लामिया स्कूल पार्किंग में सभी पंक्तिबद्ध बैठे थे । सर्वधर्म मैत्री संघ, ब्रह्मा कुमारी केन्द्र से जुड़ी पदाधिकारी, विजयवर्गीय महिला संगठन, कायस्थ महासभा, ब्राम्हण महिला समिति, गायत्री परिवार की महिलाओ ने भागीदारी निभाई । नशा मुक्ति प्रकोष्ठ ने भी जुलूस में भाग लिया । कार्यक्रम स्थल पर सद्साहित्य का अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा भी वितरण किया गया । मशाल कपास के काकड़े एवं तेल से प्रज्जवलित की गई ।  अनादि सरस्वती ने मशाल लेकर जुलूस की शुरुआत की ।  पूरे यात्रा मार्ग में मशाल को प्रज्जवलित रखे जाने के लिए भी कार्यकर्ताओं ने भी अंत तक जिम्मेदारी निभाई । नशा मुक्ति व नारी जागरण के आगे भी कार्यक्रम होंगे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ