अजमेर (अजमेर मुस्कान)। हिंद सेवा दल द्वारा आज रवींद्रनाथ टैगोर का 164 वां जन्म दिवस पुरानी आरपीएसपी के पास टैगोर स्मारक पर दल के संस्थापक अध्यक्ष आर के महावर के सानिध्य में मनाया गया ।
प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि रवीन्द्रनाथ टैगोर एक महान कवि, लेखक और संगीतकार थे, जिन्होंने भारत का राष्ट्रगान "जन गण मन" लिखा था। उनके देश की आजादी के लिए इस योगदान के प्रति उनको याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए । उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर भारत माता की जय के नारों के साथ क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया । इस अवसर पर समाजसेवी कमल गंगवाल ने टैगोर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने राष्टगान की रचना कर देश को एक सूत्र में पिरो के रखा ।अशोक जैन, पवन आनंदकर, राजेंद्र गांधी, राकेश परमार, हेमेंद्र सिनोदिया सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ