Ticker

6/recent/ticker-posts

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की जिला कलक्टर लोक बन्धु ने की समीक्षा

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की जिला कलक्टर लोक बन्धु ने की समीक्षा

आपातकालीन स्थिति में तैयार रहने के दिए निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। शनिवार को जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान आपात परिस्थिति में तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगा ने बताया कि जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान किसी भी आपात स्थिति के समय कार्य करने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए। इसके लिए जिले में मॉकड्रिल का भी आयोजन किया। इस दौरान घायलों के उपचार तथा एक साथ बड़ी संख्या में भीड़ आने पर उपचार करने का पूर्व अभ्यास हुआ। आपात स्थिति को देखते हुए त्वरित गति से नियमानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की भर्ती पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान जिले में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इन दवाओं को प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध कराए। आवश्यकता होने पर अतिरिक्त दवाओं की खरीद करके रखें। इसी प्रकार चिकित्सक सहित समस्त कार्मिक भी कार्य करने के लिए 24 घंटे तत्पर रहेंगे। इसके लिए समस्त आवश्यक तैयारियां अग्रिम पूर्ण कर लें। आपात स्थिति में घायलों का उपचार सुनिश्चित करने के लिए अस्थाई चिकित्सालय की स्थापना के लिए भी कार्य करें। इसके लिए भवन चिह्नीकरण के साथ-साथ घटनास्थल पर ही उपचार आरंभ करने की कार्य योजना बनाई जानी चाहिए।

उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर ने जिले के रक्त संग्रहण केन्द्रों की भी समीक्षा की। जिले में समस्त रक्त समूहों का पर्याप्त रक्त उपलब्ध रहना चाहिए। इसके लिए आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करें। रक्तदाताओं की सूची बनाकर नियमित रक्तदान सुनिश्चित किया जाए। जिले में स्थित राजकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ निजी चिकित्सालयों के संसाधनों का उपयोग भी आपात स्थिति में किया जाना चाहिए। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए निजी चिकित्सालयों के संसाधनों की मैपिंग करवाएं। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार निजी चिकित्सालयों के प्रबंधकों के साथ चिकित्सा विभाग द्वारा बैठक ली गई। इसमें  संसाधनों का व्यापक जनहित में उपयोग करने के लिए सभी निजी चिकित्सा संस्थान आगे आए।


नियंत्रण कक्ष स्थापित


डॉ. रंगा ने बताया कि जिला कलक्टर लोक बन्धु के निर्देशानुसार जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसके दूरभाष 0145 - 2631111 है। इस पर संपर्क कर व्यक्ति आपातकालीन स्थिति में सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सातों दिन कार्यरत रहेगा। पारी के अनुसार नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।


जिला कलक्टर ने देखी एंबुलेंस में उपलब्ध सुविधाएं


डॉ. रंगा ने बताया कि जिला कलक्टर लोक बन्धु जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने शनिवार को एंबुलेंस का आकस्मिक निरीक्षण किया। एंबुलेंसकर्मियों से एंबुलेंस में रोगियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं तथा सेवाओं की जानकारी ली। वाहन में पर्याप्त ऑक्सीजन तथा अन्य दवाई पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ