Ticker

6/recent/ticker-posts

नीट यूजी परीक्षा 2025 : प्रशिक्षण हुआ आयोजित

नीट यूजी परीक्षा 2025 : प्रशिक्षण हुआ आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
नीट यूजी परीक्षा 2025 के आयोजन से सम्बन्धित अधिकारियों एवं कार्मिकों का प्रशिक्षण बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ के अध्यक्षता में आयोजित हुआ। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी द्वारा आगामी 4 मई को आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा 2025 के सफल निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण आयोजन के लिए जिला कलक्टर लोक बन्धु के निर्देशानुसार बुधवार को आयोजित बैठक में निर्धारित परीक्षा केंद्रों के केन्द्राधीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में परीक्षा दिवस को परीक्षा केंद्र पर प्राप्त होने वाली परीक्षा सामग्री की ढंग से जांच करने, परीक्षा की गोपनीयता एवं सुचिता बनाये रखने के लिए निर्देश दिए गए। परीक्षा संचालन संबंधी राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें परीक्षा संचालन में आने वाली समस्याओं का तार्किक समाधान करने हेतु अनुदेश दिए गए।

उन्होंने बताया कि बैठक में निर्धारित स्थल से परीक्षा दिवस पर गोपनीय परीक्षा सामग्री प्राप्त करने तथा उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने तथा परीक्षा समाप्ति उपरान्त विभिन्न परीक्षा संबंधी गोपनीय सामग्री संग्रहण केंद्र तक सुरक्षित रूप से पहुंचाने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। वीडियोग्राफर से नियमानुसार वीडियोग्राफी करवाने का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों को जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार जोशी द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा में आने वाली विशेष समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। 

उन्होंने बताया कि एनटीए द्वारा इस परीक्षा के आयोजन के लिए केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक के प्राचार्य श्री आर. के. मीणा को अजमेर शहर के लिए तथा केन्द्रीय विद्यालय बान्दरसिन्दरी के प्राचार्य विनोद कुमार चौधरी को किशनगढ़ के लिए सिटी कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। इनके द्वारा परीक्षा सम्बन्धी सम्पूर्ण कार्यवाही सम्पादित की जाएगी। इनके द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय बायोमेट्रिक तरीके से जांच होगी। केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। 

उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम के लिए अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग की जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके दूरभाष 0145 2422517 पर सम्पर्क किया जा सकता है। बाहर से आने वाले विद्यार्थियों के लिए परिवहन की विशेष सुविधा की गई है। परीक्षार्थी अपने साथ पारदर्शी रंगहीन पानी की बोतल ला सकते है। 

उन्होंने बताया कि नीट यूजी परीक्षा 2025 का आयोजन दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। इसके लिए 29 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इनमें से 21 अजमेर तथा 8 किशनगढ़ में है। कुल परीक्षार्थियों की संख्या 9218 है। अजमेर में 6192 तथा किशनगढ़ में 3026 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए अजमेर में 4 तथा किशनगढ़ में एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ