वार्षिक प्रतिवेदन गतिविधियां व आवंटित लक्ष्य पर हुई चर्चा
19 वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ में अजमेर पुनः रहेगा अग्रणी - वैष्णव
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय अजमेर के तत्वाधान में जिला स्तरीय सचिव संयुक्त सचिव एवं प्रभारी कमिश्नर बैठक पुष्कर घाटी पुष्कर घाटी अजमेर पर संपन्न हुई।
बैठक की शुरुआत स्काउट गाइड प्रार्थना से हुई बैठक में अजमेर एवं ब्यावर के सचिव संयुक्त सचिव एवं प्रभारी कमिश्नर सम्मिलित हुए। सभी संभागीयों का शाब्दिक स्वागत एवं अभिनंदन जिला सचिव सत्यनारायण वैष्णव द्वारा किया गया।
जिला सचिव सत्यनारायण वैष्णव ने बताया कि सी ओ गाइड अजमेर अनिता तिवाड़ी द्वारा वर्तमान सत्र 2025-26 के आवंटित लक्ष्य जिसमें संख्यात्मक, गुणात्मक एवं जिला राज्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली सहभागिता के बारे में विस्तार से चर्चा की। आगामी जिला अधिवेशन जो माहेश्वरी पब्लिक स्कूल वैशाली नगर में 22 अगस्त को आयोजित होगा के बारे में बताया साथ ही आगामी निष्कि्रय ग्रुपों को सक्रिय करने के लिए नियोजित अभियान चलाने के लिए जानकारी दी इसके बाद सितंबर माह में होने वाले स्काउटर गाइडर बेसिक कोर्स के बारे मैं लक्ष्यानुसार अनुसार सहभागिता के लिए जोर दिया।
सी ओ स्काउट नरेन्द्र खोरवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन सत्र 2024-25 का पठन व उपलब्धियों के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया साथ ही वर्तमान सत्र के वार्षिक कलेंडर पठन कर चर्चा की। इसके पश्चात स्थानीय संघ द्वारा ली जाने वाली कोटा मनी जो बकाया चल रही है उसकी वसूली पर जोर डाला।
जिला सचिव सत्यनारायण वैष्णव ने यह कहा कि माह फरवरी 2025 में आयोजित डायमंड जुबली जंबूरी त्रिचि तमिलनाडु में राज्य मुख्यालय जयपुर द्वारा दी गई प्रतियोगिता में अजमेर का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा और राजस्थान ने सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर चीफ नेशनल कमिश्नर शील्ड पर अपना कब्जा किया इसी प्रकार आगामी नवंबर माह में उन्नीसवीं राष्ट्रीय जंबूरी जो डायमंड जुबली के समापन पर लखनऊ उत्तर प्रदेश में आयोजित की जा रही है इसमें भी राज्य मुख्यालय जयपुर द्वारा अजमेर को जिन प्रतियोगिताओं के जिम्मेदारी दी जाएगी उस में अजमेर पूर्व की भांति उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा यह विश्वास दिलाया।
बैठक में आए हुए स्थानीय संघ सचिवों ने संक्षेप में सत्र 2024-25 स्थानीय संघवार अपने उपलब्धियां एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिला स्तरीय बैठक में स्थानीय संघ आदर्श नगर के प्रभारी कमिश्नर स्काउट अर्पण कुमार एवं प्रभारी कमिश्नर गाइड किरण खंडेलवाल, स्थानीय संघ जवाजा प्रभारी कमिश्नर स्काउट ताराचंद जांगिड समेत स्थानीय संघ सचिव अराई से दीपक चोपड़ा, किशनगढ़ से वीरेंद्र शर्मा, तोपदड़ा से राजेन्द्र श्रीवास्तव, ब्यावर से मोहन सिंह चौहान, मसूदा से विजय श्री, आदर्श नगर से सचिव एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त महेश शर्मा, सावर से कालूराम खटीक, नसीराबाद से ऊषा विजयवर्गीय व सहायक सचिव श्री राम कुमावत, श्रीनगर से भगवत डांगी, विजयनगर पूजा शर्मा, भिनाय से पारसमल वैष्णव, पीसांगन से नंदकिशोर वैष्णव, मिथलेश शर्मा, गजेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अनिता तिवाड़ी सी ओ गाइड अजमेर ने किया। कार्यक्रम के अंत में उर्मिला मेहरा जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड एवं उम्मेद सिंह राठौड़ पूर्व सचिव तोपदड़ा के देवलोकगमन मन पर दो मिनट की मौन प्रार्थना रखी गई।
0 टिप्पणियाँ