Ticker

6/recent/ticker-posts

पेड़ ही से जीवन, उसे विकसित बनाएं : निधि खंडेलवाल

पेड़ ही से जीवन, उसे विकसित बनाएं : निधि खंडेलवाल

मित्तल हॉस्पिटल के कार्मिकों ने लिया वृक्षारोपण व संरक्षण का संकल्प

हरियालो राजस्थान अभियान के तहत हुआ वृक्ष वितरण कार्यक्रम


अजमेर (अजमेर मुस्कान)। “पेड़ ही से जीवन है, उसे सिर्फ लगाना नहीं बल्कि पोषित कर विकसित बनाना भी आवश्यक है।” यह संदेश राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड किशनगढ़ की क्षेत्रीय अधिकारी निधि खंडेलवाल ने मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, अजमेर में आयोजित वृक्ष वितरण कार्यक्रम में दिया।

यह आयोजन राजस्थान सरकार के "हरियालो राजस्थान" अभियान के तहत बुधवार को किया गया, जिसमें हॉस्पिटल स्टाफ को फलदार, फूलदार और छायादार पौधे वितरित किए गए। वितरण किए गए पौधों में आंवला, नीम, मीठा नीम, इमली, जामुन, अमरूद, नाग चंपा और कनेर प्रमुख रहे।

इस अवसर पर जोधपुर एम्स के क्रिटिकल केयर विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. प्रदीप कुमार भाटिया एवं डॉ. प्रशांत टेपण ने भी कार्मिकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पेड़ केवल वर्तमान पीढ़ी ही नहीं, आने वाली पीढ़ियों के लिए भी वरदान हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी अभियान की सफलता उसके प्रति संकल्पबद्ध लोगों की इच्छा शक्ति पर निर्भर करती है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा लिए गए हरियालो राजस्थान अभियान के संकल्प की चर्चा करते हुए वक्ताओं ने आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और उसके बड़े होने तक उसकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने मित्तल हॉस्पिटल निदेशक मंडल के सुनील मित्तल, डॉ दिलीप मित्तल, मनोज मित्तल व सार्थक मित्तल के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया वह कहा कि पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के प्रति वे निरंतर सजगता रखते हैं। हॉस्पिटल परिसर को पर्यावरण की दृष्टि से हरियाली से आच्छादित और संरक्षित बनाए रखते हैं।

कार्यक्रम का संयोजन मित्तल हॉस्पिटल के सीनियर मैनेजर (पब्लिक रिलेशन) संतोष कुमार गुप्ता ने किया और आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.के. जैन ने अतिथियों का मित्तल ग्रुप की ओर से स्वागत व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वाइस प्रेसिडेंट श्याम सोमानी, डीजीएम विजय राका, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनोद विजयवर्गीय, डॉ. जवाहर गार्गिया, सीनियर मैनेजर पब्लिक रिलेशन मार्केटिंग  युवराज पाराशर, सीनियर मैनेजर कॉमर्शियल  अमित मित्तल, नर्सिंग सुपरीटेंडेंट राजेन्द्र गुप्ता जनसम्पर्क अधिकारी नितेश भारद्वाज, मनीष गुप्ता सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ