अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 E2 ने लियो वर्ष 2025-26 के लिए एक ऐतिहासिक कार्यक्रम 'इग्नाइट 2025' का आयोजन किया, जिसने पूरे प्रान्त के लियो साथियों में एक नई ऊर्जा का संचार किया। डिस्ट्रिक चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस भव्य समारोह का मुख्य उद्देश्य 15 नवगठित लियो क्लबों के 100 से अधिक सदस्यों को लायनवाद की भावना से परिचित कराना था। यह कार्यक्रम सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि भविष्य के नेतृत्वकर्ताओं के लिए एक प्रशिक्षण शिविर था, जहाँ उन्हें समाज सेवा के मूल्यों और जिम्मेदारियों को समझाया गया। समारोह के मंच पर पूर्व लियो लायंस बोर्ड लायन अक्षित बागला कोलकाता, निर्वतमान प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री कुचामन, पूर्व प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल, उपप्रांतपाल प्रथम लायन निशांत जैन, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन कविता मिंडा मंदसौर, संभागीय अध्यक्ष विनोद सिंघवी, लियो डिस्ट्रिक्ट एरिया कॉर्डिनेटर अमित लोढ़ा सहित कई प्रतिष्ठित लायन साथी मंचासिन थे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती की प्रतिमा और लायनवाद के जनक मेल्विन जोन्स के समीप दीप प्रज्वलित करके की गई, जो सेवा और समर्पण के प्रति एक गहरा संदेश था। डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन कविता मिंडा व एरिया कॉर्डिनेटर अमित लोढ़ा ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह आयोजन नए सदस्यों को क्लब की गतिविधियों, टीमवर्क और सामुदायिक सेवा के महत्व को समझने का अवसर देगा। उपप्रांतपाल लायन निशांत जैन ने अपने उद्बोधन में टीमवर्क की शक्ति पर जोर दिया, यह समझाते हुए कि जब हम सब मिलकर काम करते हैं, तो कोई भी चुनौती असंभव नहीं होती। उनका यह संदेश नए सदस्यों के लिए एक प्रेरणा बन गया।
कार्यक्रम का सबसे प्रेरक क्षण पूर्व अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड सदस्य अक्षित बागला द्वारा सभी नए क्लबों को चार्टर प्रदान करने का कार्यक्रम था। उन्होंने एक शानदार मोटिवेशनल स्पीच के माध्यम से बताया कि एक क्लब की नींव कैसे रखी जाती है, उसका सफल संचालन कैसे किया जाता है और यह क्लब किस प्रकार भविष्य में एक सदस्य के जीवन को सकारात्मक रूप से बदल सकता है। उन्होंने कहा, " लियो क्लब केवल एक संगठन नहीं है, यह एक परिवार है, जो आपको नेतृत्व, सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी के पाठ सिखाता है। यहाँ आप जो कुछ भी सीखेंगे, वह आपके जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की नई ऊंचाइयों को छूने में आपकी मदद करेगा।"
समारोह में दूर-दराज से आए हुए लियो साथियों को एक-दूसरे से मिलने और अपने अनुभवों को साझा करने का मौका मिला, जिससे उनमें नेतृत्व और संचार कौशल का विकास हुआ। इस कार्यक्रम के समापन पर सभी नए क्लबों के सदस्यों को समाज सेवा की शपथ दिलाई गई, जिन्होंने समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। यह कार्यक्रम लायंस इंटरनेशनल प्रांत 3233 E2 के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ है। निर्वतमान प्रांतपाल लायन श्याम सुंदर मंत्री, पूर्व प्रांतपाल दिलीप तोषनीवाल सहित अतिथियों ने लियो साथियों को सेवा भाव के साथ कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करते हुए उपप्रांतपाल निशांत जैन और डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन कविता मिंडा की पूरी टीम को इस शानदार और सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई दी, जिन्होंने इस पहल को संभव बनाया। यह कार्यक्रम यह साबित करता है कि युवा शक्ति में सेवा और समर्पण की भावना को जगाकर हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन रचना मेहता ने किया। समारोह में क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन चांदमल सोमानी, लायन अंजली नैनावटी के साथ ही भीलवाड़ा लायंस के लायन पवन पंवार, लायन अतुल राठी, लायन गुणराज भारद्वाज, लायन अभिषेक खजांची, लायन अनिल गग्गर लायन विजय डाड, लायन मंजु पोखरना के साथ सावर से रामेश्वर सुवालका, बिजयनगर से लायन अनिल भंडारी के साथ अनको गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।कार्यक्रम के अंत में बिजयनगर रॉयल के सचिव लियो मोहित पाटोदी की सुमधुर आवाज में देश भक्ति गीतों की धुनों के मध्य सभी लियो साथियों व अथितियो ने तिरंगा लहराते हुए कार्यक्रम को राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
0 टिप्पणियाँ